10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवस्था परिवर्तन ही विकल्प : कुमार राजीव

पटना: देशप्रेम अभियान के तहत संपतचक प्रखंड के चिपुरा कला प्राथमिक विद्यालय में सत्सभा का आयोजन हुआ. सभा में अभियान के प्रमुख व वैज्ञानिक कुमार राजीव ने लोगों को खुश रहने के तरीके बताये. साथ ही युवाओं को सुंदर जीवन की ओर जाने की राह भी बतायी. सभा की सबसे खास बात यह रही कि […]

पटना: देशप्रेम अभियान के तहत संपतचक प्रखंड के चिपुरा कला प्राथमिक विद्यालय में सत्सभा का आयोजन हुआ. सभा में अभियान के प्रमुख व वैज्ञानिक कुमार राजीव ने लोगों को खुश रहने के तरीके बताये. साथ ही युवाओं को सुंदर जीवन की ओर जाने की राह भी बतायी. सभा की सबसे खास बात यह रही कि कई युवितयों ने इस मंच पर आकर अपनी बातें रखीं.

उन्होंने अपने घर के अंदर रोज-रोज के तमाम कुंठाओं व परेशानी की बात सभी के साथ शेयर की. वहीं सभा में कई लोगों ने वैज्ञानिक कुमार राजीव की बातों से प्रभावित होकर नशामुक्त जीवन की शपथ ली. कुमार राजीव ने कहा कि आजकल वही परेशान-हैरान हैं जो अपने मन की बात नहीं करते. सिर्फ और सिर्फ सिस्टम द्वारा थोपी हुई व्यवस्था पर केंद्रीत होकर जीवन को ढोते हैं और बीमार तन-मन के सहारे नाव को पार लगाने की असफल कोशिश करते हैं,जो कतई संभव नहीं है.

इसके लिए उन्होंने एक सूत्र लोगों को दिया कि न किसी के अभाव में जियो, न किसी के प्रभाव में जियो, यह जिंदगी है आपकी अपने स्वभाव में जियो. इस मौके पर अभियान के हमसफर नीतेश, प्रेम, सोनू, चंदन, धनंजय, अशोक,संजय समेत दर्जनों युवा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें