पुलिस की सक्रियता से बबलू तत्वा की योजनाएं हुई विफलसंवाददाता, आराएक बार फिर पुलिस ने उस सिलिंडर को बरामद किया, जिससे बम बनाने की योजना की जा रही थी. पुलिस द्वारा श्री टोला से पकड़े गये धनु एवं सन्नी ने इस राज का खुलासा किया. सिलिंडर बम की सहायता से मुजफ्फरपुर जेल में बंद बबलू तत्वा ने ऐसी प्लानिंग रची थी कि यदि आरा रेलवे स्टेशन व कतीरा मोड़ के समीप कोचिंग संेटरों के सामने यदि सिलिंडर बम विस्फोट होता, तो चार-पांच सौ नहीं बल्कि हजारों लोगों की जाने जाती. नवादा पुलिस की सक्रियता की मदद से निर्दोष लोगों की उड़ाने की साजिश नाकाम हो गयी. दबदबा बनाने के लिए बबलू तत्वा ने रची थी साजिश मुजफ्फरपुर जेल में बंद बबलू तत्वा ने कई बार कोचिंग संचालकों से रंगदारी की डिमांड की थी. हर बार फेल होने के बाद उसने दबदबा बनाने के उद्देश्य से इस बार बड़ी प्लानिंग की थी कि यदि लोग मरते, तो अपराध जगत में उसका नाम होता और उस तक कोचिंग संचालक आसानी से रंगदारी पहुंचा देते. मगर नवादा थाना पुलिस ने श्री टोला के धन्नु एवं सन्नी को गिरफ्तार कर उसके मनसूबे पर पानी फेर दिया.
BREAKING NEWS
सिलिंडर बम से स्टेशन व कोचिंग सेंटर को र्थराने की थी योजना!
पुलिस की सक्रियता से बबलू तत्वा की योजनाएं हुई विफलसंवाददाता, आराएक बार फिर पुलिस ने उस सिलिंडर को बरामद किया, जिससे बम बनाने की योजना की जा रही थी. पुलिस द्वारा श्री टोला से पकड़े गये धनु एवं सन्नी ने इस राज का खुलासा किया. सिलिंडर बम की सहायता से मुजफ्फरपुर जेल में बंद बबलू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement