नदी में डूबने से दो भाइयों की मौतगांव में पसरा मातमबख्तियारपुर . थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में शुक्रवार को नदी में डूबने से दो छोटे-छोटे बच्चे की मौत हो गयी. दोनों आपस में चचेरे भाई थे. जानकारी के अनुसार दोपहर में नंदू महतो का छह वर्षीय पुत्र विक्की कुमार अपनी मां के साथ धोबा नदी में स्नान करने गया. उसके साथ उसका चचेरा भाई अनिल महतो का सात वर्षीय पुत्र अमित कुमार भी स्नान करने गया. नदी के पास पहुंचने बाद विक्की की मां कपड़ा धोने लगी. इसी बीच दोनों बच्चे स्नान के लिए नदी में उतर गये. स्नान के दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गये. नतीजन दोनों बच्चे डूब कर मर गये. कपड़े धोने के बाद जब किसी बच्चे को मां ने आसपास नहीं देखा, तो उसे डूबने की आशंका है. उसने इसकी सूचना आसपास मौजूद लोगों को दी. ग्रामीण दोनों को ढूंढने के लिए पानी में उतरे. पानी कम रहने के कारण ग्रामीणों ने शीघ्र ही दोनों के शवों को ढूंढ निकाला. शवों के मिलते ही विक्की की मां दहाड़ उठी.विक्की अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. वहीं, अमित तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. एक ही परिवार के एक साथ दो बच्चों की मौत से गांव में मातम पसरा है. इस बीच पंचायत की मुखिया देवमुनि यादव ने दोनों मृतकों के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार की राशि उपलब्ध करायी.
BREAKING NEWS
बख्तियारपुर की खबर / पेज 7
नदी में डूबने से दो भाइयों की मौतगांव में पसरा मातमबख्तियारपुर . थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में शुक्रवार को नदी में डूबने से दो छोटे-छोटे बच्चे की मौत हो गयी. दोनों आपस में चचेरे भाई थे. जानकारी के अनुसार दोपहर में नंदू महतो का छह वर्षीय पुत्र विक्की कुमार अपनी मां के साथ धोबा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement