23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यप्रदेश का व्यापमं घोटाला: छात्रों को पीएमसीएच में खोजता रहा एसटीएफ

पटना: मध्यप्रदेश में हुए व्यापमं घोटाले के बाद एमपी एसटीएफ बिहार के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में जाकर आरोपित छात्रों को खोज रही है. इस कड़ी में पिछले तीन माह से एसटीएफ छात्रों को खोज रहा है, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को छात्रों को खोजने के लिए एसटीएफ पीएमसीएच व उनके […]

पटना: मध्यप्रदेश में हुए व्यापमं घोटाले के बाद एमपी एसटीएफ बिहार के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में जाकर आरोपित छात्रों को खोज रही है. इस कड़ी में पिछले तीन माह से एसटीएफ छात्रों को खोज रहा है, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को छात्रों को खोजने के लिए एसटीएफ पीएमसीएच व उनके घर तक गया, लेकिन अभी तक इस मामले में आरोपित छात्र पकड़ में नहीं आये हैं. जानकारी के मुताबिक अभी तक चारों छात्र गिरफ्त से बाहर हैं. चारों छात्रों को एमपी एसटीएफ के सामने हाजिर होने के लिए कहा गया है, नहीं तो संपत्ति की कुर्की होगी.
इन्हें गिरफ्तार करने पहुंची
त्रिभुवन प्रसाद (मधुबनी), रवि कुमार (सदाकत आश्रम), सौरभ कुमार (कटिहार), अनिल कुमार (सासाराम). एसटीएफ टीम से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से दो छात्र दूसरे की जगह पर परीक्षा देने के लिए नहीं बैठते थे. ये छात्र परीक्षार्थी के आगे-पीछे बैठ कर छात्रों को उत्तर बताते और इसके लिए इनको पैसे मिलते थे. जानकारी पूर्व में पकड़े गये छात्रों से मिली है. इन छात्रों को पकड़ने के लिए एसटीएफ छापेमारी कर रहा है और संभावना के आधार पर 35 और छात्रों की फाइल पूर्व में ही पीएमसीएच से ले गया है.
यह है आरोप
एमपी व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से आयोजित प्री मेडिकल टेस्ट परीक्षा के तहत 2006 से लेकर 2013 तक 300 से अधिक छात्रों को पैसा लेकर सफल कराया गया था. परीक्षा में देश के विभिन्न राज्यों से मेडिकल के स्कॉलर छात्रों को शामिल किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें