20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भतीजे ने चाची को मारा चाकू

पटना: पटना सिटी में रहनेवाले युवक रणधीर ने मंगलवार की दोपहर करीब 12.30 बजे एग्जिबिशन रोड के जय मातेश्वरी अपार्टमेंट में रहनेवाली अपनी चाची दामिनी उर्फ प्रेरणा कपूर (38) पर चाकू से हमला कर दिया. उनके गले पर कई वार किये गये. बचाव करने के दौरान प्रेरणा के हाथ में भी चाकू लगा है. घटना […]

पटना: पटना सिटी में रहनेवाले युवक रणधीर ने मंगलवार की दोपहर करीब 12.30 बजे एग्जिबिशन रोड के जय मातेश्वरी अपार्टमेंट में रहनेवाली अपनी चाची दामिनी उर्फ प्रेरणा कपूर (38) पर चाकू से हमला कर दिया. उनके गले पर कई वार किये गये. बचाव करने के दौरान प्रेरणा के हाथ में भी चाकू लगा है. घटना को अंजाम देने से पहले वह अपार्टमेंट में पहुंचा और दरवाजा नॉक करके खुलवाया. जब उसकी चाची ने दरवाजा खोला तो वह अंदर घुसा और दरवाजा बंद करके हमला कर दिया. घटना के दौरान महिला किसी तरह से दरवाजा खोल कर भागी, जिससे उनकी जान बच सकी.

महिला को रूबन हॉस्पिटल में भरती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि पिछले दिनों भतीजा रणधीर क पूर उर्फ सोनू घर पर आया था. इस दौरान रणधीर की उसकी चाची से बहस हो गयी थी. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को भला-बुरा कहा था. इस बात की खुन्नस को लेकर रणधीर मंगलवार की दोपहर चाची के घर पहुंचा और दरवाजा खुलवाया. इस दौरान विवेक घर पर नहीं थे, इसलिए चाची ने ही दरवाजा खोला. चाची के सामने पड़ते ही फिर से दोनों में बहस शुरू हो गयी.

इस बार चाकू लेकर आया था रणधीर
सूत्रों के अनुसार इस बार रणधीर चाकू लेकर पूरी तैयारी के साथ आया था. उसने अंदर घुस कर दरवाजा बंद कर लिया. इस बीच अंदर मारपीट हुई और रणधीर ने चाकू से उसके गले पर वार कर दिया. वह इतना गुस्से में था कि उसने गले पर कई वार किये. बचाव के दौरान हाथ पर भी चाकू लग गया.
दरवाजा खोल भागी, तो बची महिला की जान
महिला ने किसी तरह दरवाजा खोला और वह खून से लथपथ बाहर निकली. आसपास के लोगों ने देखा तो वे स्तब्ध रह गये. तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची गांधी मैदान थाने की पुलिस ने रणधीर को घर से ही गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. वहीं घायल महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
पारिवारिक विवाद का मामला : गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जिबिशन रोड में मौजूद जय मातेश्वरी अपार्टमेंट के बी ब्लॉक रूम नंबर 304 में विवेक कपूर रहते हैं. विवेक बिजनेस मैन हैं. उनकी लंगर टोली में मोटर्स पार्ट्स की दुकान है. वह अपनी पत्नी दामिनी उर्फ प्रेरणा और मां के साथ रहते हैं. उनके भाई और भतीजा पटना सिटी में रहते हैं. उनसे पारिवारिक विवाद चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें