20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक सक्रियता के साथ बढ़े कायस्थ समाज : रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय संचार व सूचना प्राधोगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कायस्थ समाज के लोगों को राजनीतिक सक्रियता से आगे बढ़ने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने समाज के साथ- साथ देश के विकास में भी सक्रिय भागीदारी निभाएं. उन्होंने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों को दूर करने तथा स्वरोजगार […]

केंद्रीय संचार व सूचना प्राधोगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कायस्थ समाज के लोगों को राजनीतिक सक्रियता से आगे बढ़ने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने समाज के साथ- साथ देश के विकास में भी सक्रिय भागीदारी निभाएं. उन्होंने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों को दूर करने तथा स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ने की अपील भी की. वे रविवार को एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित कायस्थ समागम में मुख्य अतिथि के पद से बोल रहे थे.

समागम में उमड़ी जबरदस्त भीड़ से गदगद आयोजकों व अन्य नेताओं ने कहा कि ऐसी ही एकजुटता से राजनीति में पर्याप्त भागीदारी मिलेगी तो कोई नजरअंदाज नहीं करेगा. इसके पहले प्रसाद, सांसद आरके सिन्हा, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, नितीन नवीन, विधान पार्षद संजय मयूख व रविनंदन सिन्हा तथा अन्य ने संयुक्त रूप से दीप जला कर समागम की शुरुआत की.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जितना उन्हें भारतवासी व बिहारी होने पर गर्व है. उतना ही उन्हें चिंत्रश परिवार का होने पर भी गर्व है. हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए. हमें अपने अंदर की ताकत को पहचानना होगा. डिजिटल इंडिया के कंसेप्ट को पूरा करने में लगा हूं. प्रसाद ने कहा कि समाज को दहेज के खिलाफ उठ खड़ा होना होगा, स्वरोजगार की ओर बढ़ना होगा तथा राजनैतिक सक्रियता बढ़ानी होगी और वह आएगा एकजुटता से. एकला चलो की नीति छोड़नी होगी. समाज में जो विखराव है उसे भी जोड़ने के लिए कायस्थ समाज आगे आए. भाजपा सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि सामाजिक कमजोरियों को दूर करना होगा. राजनीतिक भागीदारी के लिए एकजुट होना होगा. अगर कहीं समाज के चार लोग प्रत्याशी हैं, तो एकजुट होकर मजबूत प्रत्याशी को समर्थन करना होगा. चुनाव के वक्त आखिरी समय में तय हो कि हमें किसका समर्थन करना है. सिन्हा ने राजनैतिक मजबूती के लिए वोट करने की अपील की. 122 विधानसभा क्षेत्र में कायस्थ समाज निर्णायक भूमिका में हैं.
राजनैतिक अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा. बिना लगन के चित्रगुप्त मंदिर में शादी करें. विधायक अरुण सिन्हा ने एकजुटता की अपील करते हुए कहा कि हमें अकेले चलने की नीति छोड़नी होगी. विधायक नितिन नवीन दहेज मुक्त समाज व शिक्षा पर जोर दिया. विधान पार्षद संजय मयूख ने सामाजिक एकता पर जोर दिया. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुत्रवधू नीरा शास्त्री ने कहा कि कायस्थ समाज हर क्षेत्र में निर्णायक की भूमिका में है. समाज एकजुट होकर आगे बढ़े तभी पूछ होगी. समागम में विधायक रश्मि वर्मा, रविनंदन सहाय, आइपीएस अधिकारी डा. परेश सक्सेना , निर्मल शंकर श्रीवास्तव, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा, मनोज संडवार आदि मौजूद थे.
कायस्थ समागम में हुए कई सम्मानित
पटना. एसके मेमोरियल में आयोजित कायस्थ समागम में समाज के कई प्रमुख लोगों, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है, उन्हें सम्मानित किया गया. सम्मानित होनेवाले प्रमुख लोगों में आइपीएस अधिकारी डॉ परेश सक्सेना, पुलिस ऑफिसर्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष कुमारी वंदना, खिलाड़ी शालिनी, कवि सत्यनारायण, छायाकार सत्यनायण दूसरे, पत्रकार व्रजनंदन आदि प्रमुख हैं. सांसद आरके सिन्हा ने रायफल खरीदने के लिए शालिनी को 1.15 लाख का चेक दिया. समागम में छात्र ऋषभ सिन्हा को सम्मानित किया गया. महज 14 साल की उम्र में नासा अमेरिका में ऋषभ के प्रोजेक्ट का चयन होने के बाद कायस्थ समाज ने उसे सम्मान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें