मिन्टो होस्टल नेत्रहीन छात्रावास में मनायी गयी जयंतीसमर्पण संस्था की तरफ से हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबाल विकास, मानसिक स्वास्थ्य, शोध व विकलांग पुनर्वास संस्थान की संस्था समर्पण की तरफ से अंधेरे में रोशनी की किरण हेलेन केलेर की 136वीं जयंती मनायी गयी. इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन समर्पण के अध्यक्ष पूर्व एमएलसी समीर कुमार महासेठ समाजसेवी व बीजेपी नेता इ. अजय यादव व विकलांग विशेषज्ञ सह समर्पण के सचिव डॉक्टर शिवाजी कुमार ने किया. अपने संबोधन में समीर कुमार महासेठ ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि जब सारे दरवाजे बंद हो जाते हैं तो भगवान एक खिड़की खोल देता है लेकिन बंद हुए दरवाजे की तरफ इतनी देर तक देखते रह जाते हैं कि खुली खिड़की की तरफ दृष्टि की नहीं जाती. ऐसी स्थिति में अपनी इच्छाशक्ति से असंभव को संभव बना देते हैं, वो अमर हो जाते हैं. अपने संबोधन भाषण में इंजीनियर अजय यादव ने हेलेन केलेर की जीवन वृत पर प्रकाश डाला. वहीं डॉक्टर शिवाजी कुमार ने कहा कि विज्ञान ने आज भले ही बहुत उन्नति कर ली है लेकिन आज भी वह मनुष्य की उदासीनता पर विजय पाने में सक्षम नहीं है. केलेर विकलांग लोगों के प्रति जन साधारण की उदासीनता से बहुत दुखी रहती थी. इसलिए आज सभी को उनके द्वारा किये गये कायार्ें से प्रेरणा लेने की जरूरत है. कार्यक्रम का संचालन बिहार विकलांग छात्र संगठन के सचिव सुगन्ध कुमार ने किया. इस आयोजन में रविशंकर दूबे, विकास कुमार, शशिकांत सिंह समेत कई नेत्रहीनजन मौजूद थे. कार्यक्रम के संचालन में नारायण प्रसाद, अजित कुमार झा, संदीप कुमार समेत कई लोगों ने सहयोग किया. धन्यवाद ज्ञापन बिहार नेत्रहीन खेल संघ के अध्यक्ष रविशंकर दूबे ने दिया.
BREAKING NEWS
हेलेन केलेर की मनायी गयी जयंती
मिन्टो होस्टल नेत्रहीन छात्रावास में मनायी गयी जयंतीसमर्पण संस्था की तरफ से हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबाल विकास, मानसिक स्वास्थ्य, शोध व विकलांग पुनर्वास संस्थान की संस्था समर्पण की तरफ से अंधेरे में रोशनी की किरण हेलेन केलेर की 136वीं जयंती मनायी गयी. इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन समर्पण के अध्यक्ष पूर्व एमएलसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement