10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू विधायक अनंत सिंह अपहरण एवं हत्या मामले में गिरफ्तार

पटना :बिहार में सत्तारुढ जदयू विधायक अनंत सिंह अपहरण एवं हत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. उनके आवास में गहन पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाढ़ की एक अदालत के सर्च वारंट पर बुधवार की दोपहर उनके पटना और पैतृक गांव लदमा स्थिति आवासों में पुलिस ने तलाशी ली. तलाशी […]

पटना :बिहार में सत्तारुढ जदयू विधायक अनंत सिंह अपहरण एवं हत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. उनके आवास में गहन पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाढ़ की एक अदालत के सर्च वारंट पर बुधवार की दोपहर उनके पटना और पैतृक गांव लदमा स्थिति आवासों में पुलिस ने तलाशी ली. तलाशी में इंसास के छह खाली मैगजीन और कुछ कपड़े पुलिस ने अपने कब्जे में लिए. इसके बाद आज शाम उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया.अनंत सिंह पर बाढ़ में चार युवकों के अपहरण और उनमें एक की हत्या का आरोप है. पुलिस नेउनके पांच लोगों को भी हिरासत में ले लिया है.

अब इस मामले ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है. इसके पहले राजद नेता रामचंद्र पूर्वे व मुंद्रिका प्रसाद ने बिना विलंब के अनंत सिंह की गिरफ्तारी की मांग की थी. साथ ही पटना के तत्कालीन एसएसपी जितेंद्र राणा के स्थांतरण को रोकने के लिए कदम उठाने के लिएकहा है.

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जदयू के विधायक अनंत सिंह का नाम हत्या और अपहरण के मामले में सामने आने के कारण सत्ताधारी दल की मुश्‍किलें बढ़ गईं हैं हालांकि इस मामले में खुद की संलिप्तता से मोकामा विधायक ने इनकार किया है.

इस मामले में पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र राणा ने मोतिहारी के एसएसपी का पदभार संभालने से ठीक पहले यह जानकारी दी कि विधायक के गुर्गो ने 17 जून को चार युवक सोनू, प्रदीप, पुटुस व काजू पांडेय को दिनदहाड़े बाढ़ के हॉस्पिटल चौक से अगवा किया था.

क्या कहते हैं परिजन

अगवा किये गए लड़कों के परिजनों ने कहा है कि विधायक अनंत सिंह पर उन्हें पूरा भरोसा है. उन्ही की मदद से उनके लड़के आज घर में हैं. ये बातें परिजनों ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कही है. एक लड़के की मां ने कहा मुझे पुलिस से ज्यादा भरोसा विधायक जी पर है जबकि अन्य ने कहा कि इस मामले में विधायक अनंत सिंह के हस्तक्षेप के बाद ही लड़कों की वापसी हुई है.

क्या कहते हैं विधायक अनंत सिंह

अनंत सिंह ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं. उन्होंने खुद को इस मामले में घसीटे जाने के पीछे विपक्ष का हाथ बताया. उन्होंने कहा कि यह विपक्ष की साजिश है. एसएसपी ने मुझसे व्यक्तिगत दुश्‍मनी का बदला लिया है. अनंत सिंह ने कहा कि एसएसपी पैसे लेकर काम करते हैं. यह मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है. जिन चार लड़कों का अपहरण किया गया उसके परिवार ने मुझसे मदद मांगी थी. उन्होंने कहा कि मेरी इतनी औकात नहीं कि किसी का ट्रांसफर करवा सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें