Advertisement
68 सिलिंडर और पांच सौ रेगुलेटर की चोरी
चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ किया हाथ साफ शक की सूई 15 दिनों पहले हटाये गये गार्ड पर पटना सिटी : रविवार की देर रात बाइपास थाना अंतर्गत रानीपुर पैजाबा स्थित आनंद भारत गैस एजेंसी के गोदाम का ताला तोड़ कर चोरों ने 68 गैस सिलिंडर व 500 रेगुलेटर पर हाथ साफ कर दिया. […]
चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ किया हाथ साफ
शक की सूई 15 दिनों पहले हटाये गये गार्ड पर
पटना सिटी : रविवार की देर रात बाइपास थाना अंतर्गत रानीपुर पैजाबा स्थित आनंद भारत गैस एजेंसी के गोदाम का ताला तोड़ कर चोरों ने 68 गैस सिलिंडर व 500 रेगुलेटर पर हाथ साफ कर दिया.
गैस गोदाम के मैनेजर शंकर सोनी ने बताया कि लगभग दो से ढाई लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मैनेजर की मानें तो सोमवार की सुबह सात बजे के करीब मुंशी अनिल कुमार दास ने बताया कि गैस गोदाम का ताला टूटा हुआ है. जब हमलोग वहां पहुंचे, तो देखा कि गोदाम में सब तरफ सामान बिखरा पड़ा था.
चोरों ने गोदाम के अंदर तोड़ फोड़ भी की थी. कुल 147 भरे गैस सिलिंडरों की जब गिनती की गयी, तो उसमें से 68 भरा सिलिंडर गायब था. साथ ही 500 रेगुलेटरों पर भी चोरों ने हाथ साफ कर डाला था. वहीं चोरों ने 352 खाली गैस को हाथ भी नहीं लगाया था.
शातिर गिरोह ने दिया घटना को अंजाम : थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. गैस गोदाम आबादीवाले क्षेत्र से काफी दूर स्थित है. साथ ही 15 दिन पहले गैस गोदाम के गार्ड को ड्यूटी से हटा दिया गया था. गोदाम की सुरक्षा के लिए कोई भी गार्ड नियुक्त नहीं था.
इसी का फायदा चोरों ने उठाया है. उन्होंने कहा कि गार्ड सहित गोदाम में रहनेवाले अन्य लोगों के कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं. ऐसा लगता है कि चोरी की इस वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ किसी शातिर गिरोह ने अंजाम दिया है.
जमीन मालिक ने झगड़े के बाद हटा दिया था गार्ड को
मैनेजर शंकर सोनी ने बताया कि गैस गोदाम की सुरक्षा के लिए दो गार्ड दिन-रात ड्यूटी पर तैनात रहते थे.गार्ड सतीश यादव सुबह पांच से लेकर शाम पांच बजे तक रहते थे. उसके बाद गार्ड बैजनाथ प्रसाद रात की ड्यूटी करते थे. 28 मई को गार्ड बैजनाथ प्रसाद और जमीन मालिक पप्पू यादव के बीच किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हुई थी. इस घटना के बाद 2 जून को जमीन मालिक द्वारा गार्ड बैजनाथ प्रसाद को काम पर से हटा दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement