पटना. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसेन पर पलटवार करते हुए कहा है कि बिहार की जनता ने भयमुक्त वातावरण में जीना सीख लिया है. इसलिए इस अफवाहों के जरिये डराने की उनकी चेष्टाओं का जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उल्टे भाजपा को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव अभियान के दौरान बार-बार कहा था कि एनडीए सत्ता में आने के बाद आपराधिक लंबित मामलों की जल्द सुनवाई की व्यवस्था लागू करेगी. इसके लिए आवश्यकता पड़ी तो भाजपा संसद में नया कानून बनायेगी. भाजपा ने ऐसे किसी विधेयक को अभी तक लाने की योजना तक का खुलासा नहीं किया है. भाजपा में सबसे अधिक आपराधिक पृष्ठभूमि के सांसद हैं. भाजपा के 63 (22 फीसदी) सांसदों के खिलाफ ऐसे मामले दर्ज हैं. वहीं कांग्रेस के मात्र सात फीसदी सांसदों के खिलाफ ऐसे मामले हैं, जबकि भाजपा के सहयोगी दल ने बाजाप्ता इस क्षेत्र में कीर्तिमान ही स्थापित कर दिया है, क्योंकि उनके 44 फीसदी सांसदों के खिलाफ ऐसे मुकदमे लंबित हैं.
BREAKING NEWS
अपने गिरेबां में झांके भाजपा : राजीव रंजन प्रसाद
पटना. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसेन पर पलटवार करते हुए कहा है कि बिहार की जनता ने भयमुक्त वातावरण में जीना सीख लिया है. इसलिए इस अफवाहों के जरिये डराने की उनकी चेष्टाओं का जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उल्टे भाजपा को अपने गिरेबान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement