10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी परियोजना की शुरुआत 25 को

पीएम नरेंद्र मोदी 25 जून को 98000 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी और ‘अमरुत’ परियोजनाओं की औपचारिक शुरुआत करेंगे. शहरी नवीकरण की इन दो बडी परियोजनाओं के कार्यान्वयन के दिशानिर्देशों की भी मोदी घोषणा करेंगे. औपचारिक समारोह विज्ञान भवन में होगा, जिसमें राज्य सरकारों और संघशासित क्षेत्रों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे. ये अधिकारी […]

पीएम नरेंद्र मोदी 25 जून को 98000 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी और ‘अमरुत’ परियोजनाओं की औपचारिक शुरुआत करेंगे. शहरी नवीकरण की इन दो बडी परियोजनाओं के कार्यान्वयन के दिशानिर्देशों की भी मोदी घोषणा करेंगे. औपचारिक समारोह विज्ञान भवन में होगा, जिसमें राज्य सरकारों और संघशासित क्षेत्रों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे. ये अधिकारी नगर आयुक्तों और मेयरों सहित शहरी मामलों से जुडे होंगे. विस्तृत पेज 14’अमरुत’ परियोजना का पूरा नाम अटल मिशन फार रीजूवेनेशन :पुनर्जीवन: एंड अर्बन ट्रांस्सफार्मेशन :कायाकल्प: यानी ‘एएमआरयूटी-अमरुत’ है.शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”यह :25 जून: शहरी विकास क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होगा और उसके बाद राज्य सरकारों और शहरी स्थानीय निकायों के समक्ष मुख्य चुनौती यही होगी कि वे केंद्र की ओर से और अन्य स्रोतों से इन क्षेत्रों में होने वाले भारी भरकम निवेश का प्रभावशाली उपयोग कर कार्य आगे बढायें.” नायडू ने कहा कि दोनों परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा क्षेत्र के अंतर को पाटना है ताकि शहरों में रिहाइश की स्थितियां और बेहतर हों. साथ ही गरीबों के फायदे के लिए कारोबारी एवं निवेश के माहौल को बढाया जा सके.जारी भाषा अमृत जलीसअमृत जलीस एकता दि5606071428 दि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें