– आठ से पटना प्रमंडल से अभियान की शुरुआत – 25 अगस्त को पूर्णिया से होगा समापन- महिला आयोग का आपके द्वार कार्यक्रम संवाददाता, पटनाआयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य महिला आयोग जिलों में शिविर लगायेगा. इन शिविरों में आयोग में दर्ज संबंधित जिलों के मामलों का निष्पादन किया जायेगा, साथ नये मामले भी दर्ज किये जायेंगे. इसकी शुरुआत आठ जून को पटना प्रमंडल से की जायेगी, जो 25 अगस्त तक चलेगी. जिलों में चरणबद्ध शिविर लगाये जायेंगे. आयोग की पांच सदस्यीय टीम शिविर के जरिये मामलों की सुनवाई करेगी. यह कहना है कि बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा का. वे शुक्रवार को आयोग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रही थी. प्रमंडल वाइज जिलों में अलग-अलग तिथियों के अनुसार शिविर में लंबित मामलों का निबटारा किया जायेगा.द्वितीय चरण में आयोग की ओर से महिला सशक्तीकरण नीति के जरिये महिलाओं को जागरूक किया जायेगा. इतना ही नहीं, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिल रहा है या नहीं, उसकी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंपी जायेगी, ताकि उन योजनाओं को लागू करने के साथ-साथ उसे अमल में लाया जा सके. मौके पर आयोग की सदस्य रेणु कुमारी, चीमो देवी, रीना कुमारी आदि उपस्थित रही. इन तिथियों पर लगेंगे शिविर 8 जून से 23 जुलाई : पटना प्रमंडल23 जुलाई से 25 जुलाई : मुजफ्फरपुर प्रमंडल31 जुलाई से 3 अगस्त : रोहतास,भभुआ 4 अगस्त से आठ अगस्त : गया प्रमंडलनौ अगस्त से 11 अगस्त : भागलपुर व मुंगेर प्रमंडल13 अगस्त से 17 अगस्त : दरभंगा व सारण प्रमंडल24 अगस्त से 25 अगस्त : सहरसा व पूर्णिया
BREAKING NEWS
महिला आयोग जिलों में लगायेगा शिविर, मामलों का होगा निबटारा
– आठ से पटना प्रमंडल से अभियान की शुरुआत – 25 अगस्त को पूर्णिया से होगा समापन- महिला आयोग का आपके द्वार कार्यक्रम संवाददाता, पटनाआयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य महिला आयोग जिलों में शिविर लगायेगा. इन शिविरों में आयोग में दर्ज संबंधित जिलों के मामलों का निष्पादन किया जायेगा, साथ नये मामले भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement