आंदोलन में सलीम रजा, अरुण दास, मो अख्तर, मो फारुख, मो चांद, सरफराज अहमद, मुनिया देवी, शहनाज खातून, सिकंदर अली, मुन्नी खातून, शकील अहमद, मो गुड्डू, राजू रजक आदि शामिल थे. इन लोगों ने समस्या के समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
Advertisement
पानी-बिजली व सफाई को लेकर प्रदर्शन
पटना सिटी: पानी, बिजली व सफाई की समस्या ङोल रहे वार्ड संख्या 60,63 व 64 के निवासियों के समर्थन में गुरुवार को हम के नेताओं का जत्था सड़कों पर उतर आया. इस दरम्यान संकट ङोल रहे लोगों के साथ गली- मुहल्लों से विरोध मार्च निकाला और नून के चौराहा के पास टायर जला सड़क पर […]
पटना सिटी: पानी, बिजली व सफाई की समस्या ङोल रहे वार्ड संख्या 60,63 व 64 के निवासियों के समर्थन में गुरुवार को हम के नेताओं का जत्था सड़कों पर उतर आया. इस दरम्यान संकट ङोल रहे लोगों के साथ गली- मुहल्लों से विरोध मार्च निकाला और नून के चौराहा के पास टायर जला सड़क पर प्रदर्शन किया. तसला व बाल्टी के साथ प्रदर्शन कर लोगों के आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश महासचिव श्रीप्रकाश मालाकार ने किया.
इन मुहल्लों में है संकट
आंदोलन में शामिल नेताओं ने बताया कि वार्ड संख्या 60 मे शीशे का सिपहर, बरकत खां के अखाड़ा, शेखा के रोजा व जलवा टोली, 63 में चौघरा, मौला साह के बाग,चंद्र महाराज का गढ़,गुलशन हैदरी, नित्यानंद का कुआं व 64 में शाह की इमली, कश्मीरी कोठी, बंगला पर और चीती कोड़ी में संकट कायम है. इन मुहल्लों के लोग सुबह सात बजे ही विरोध मार्च निकाला और नून के चौराहा के पास विरोध प्रदर्शन किया.
वार्ड संख्या 63 में एक भी बोरिंग नहीं है. इस कारण लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. हम नेताओं के साथ सड़क पर उतरे स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड में स्थिति यह है कि कुछ मुहल्लों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है, वहीं, कुछ मुहल्लों में पानी की आपूर्ति महीनों से बाधित है. बिजली की आवाजाही से पढ़ाई बाधित रही है, उद्योग धंधों पर प्रतिकुल असर पड़ रहा है. गंदगी की स्थिति ऐसी है कि नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement