10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रीमियम ट्रेन की सेवाएं जून में हो जायेंगी खत्म

पटना: प्रीमियम ट्रेन की सेवाएं जून में खत्म हो जायेंगी. उनकी जगह पर रेलवे बोर्ड एक जुलाई से सुविधा ट्रेनों का परिचालन शुरू करायेगा. इसके लिए बोर्ड के निदेशक (यात्री व विपणन) विक्रम सिंह ने तमाम जोनल रेलवे कार्यालयों को चिट्ठी भेजी है. प्रीमियम की तरह सुविधा ट्रेनों का किराया भी डायनेमिक होगा यानी हर […]

पटना: प्रीमियम ट्रेन की सेवाएं जून में खत्म हो जायेंगी. उनकी जगह पर रेलवे बोर्ड एक जुलाई से सुविधा ट्रेनों का परिचालन शुरू करायेगा. इसके लिए बोर्ड के निदेशक (यात्री व विपणन) विक्रम सिंह ने तमाम जोनल रेलवे कार्यालयों को चिट्ठी भेजी है. प्रीमियम की तरह सुविधा ट्रेनों का किराया भी डायनेमिक होगा यानी हर बीस फीसदी टिकट की बुकिंग के बाद किराया बढ़ता चला जायेगा. यात्रियों को अंतिम बचे बीस फीसदी टिकट के लिए तीन गुना तक किराया देना होगा. इन ट्रेनों की मेंटेनेंस व कैटरिंग सुविधाएं भी राजधानी-शताब्दी की तरह टॉप प्राइरोटी पर होंगी.
किराये का पैटर्न
ट्रेन में उपलब्ध सौ फीसदी सीटों को बीस-बीस फीसदी के हिसाब से पांच भागों में बांटा जायेगा. पहली बीस फीसदी टिकट पर बेस फेयर व तत्काल चार्ज लगेगा. उसके बाद अगली बीस फीसदी पर डेढ़ गुना, उसके बाद की बीस फीसदी पर दो गुना, उसके बाद बचे बीस फीसदी पर ढ़ाई गुना और सबसे अंतिम में बचे बीस फीसदी टिकटों पर
तीन गुना अधिक चार्ज लगेगा. इसके अलावा रिजर्वेशन, कैटरिंग व सर्विस टैक्स चार्ज भी इसमें जोड़े जायेंगे.
यात्रियों का 50 फीसदी ही रिफंड होगा किराया
ट्रेन खुलने के छह घंटे पहले तक ही टिकट कैंसिल कराया जा सकेगा. उसके बाद यात्री को कोई भुगतान नहीं मिलेगा. एसी टू टायर व फस्र्ट क्लास के यात्रियों का पचास फीसदी रिफंड होगा. एसी थर्ड व एसी चेयरकार में 90 रुपये जबकि स्लीपर क्लास में 60 रुपये प्रति टिकट के हिसाब से काटा जायेगा. किसी भी तरह के टिकट के लिए टीडीआर फाइल करना होगा. अगर किसी कारणवश यात्री को बर्थ उपलब्ध नहीं हो पाता है, तो उनका पूरा किराया वापस हो जायेगा. विशेष कारणों से अगर ट्रेन रद्द होती है, तो ट्रेन खुलने के निर्धारित समय के 72 घंटे में यात्री का पैसा टीडीआर फाइल करने पर यात्री को सौंप दिया जायेगा.
सुविधा ट्रेन की खासियत
सिर्फ कनफर्म और आरएसी टिकट ही काटे जायेंगे. वेटिंग लिस्ट का टिकट नहीं मिलेगा.
अधिक से अधिक 30 दिन पहले या कम से कम दस दिन पहले टिकट बुकिंग खुलेगा.
इन ट्रेनों में कोई छूट लागू नहीं होगी. हर उम्र के व्यक्ति का एक समान किराया होगा. फ्री पास, कंपलीमेंट्री पास, वारंट, छूट वाउचर का उपयोग नहीं कर सकेंगे.
इ-टिकटिंग के साथ ही टिकट पीआरएस काउंटर पर भी उपलब्ध होंगे.
इसके टिकट का मोडिफिकेशन या डुप्लीकेट जारी नहीं होगा. जनरल कोटा से ही बुकिंग होगी.
टिकट के अपग्रेडेशन की सुविधा नहीं होगी.
इ-टिकट के साथ ही पीआरएस टिकट धारकों को सफर
के दौरान पहचान पत्र साथ
रखना होगा.
जोन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक व मुख्य परिचालन प्रबंधक डिमांड के हिसाब से संयुक्त रूप से तय करेंगे कि किस रूट पर ट्रेनें चलायी जानी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें