20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमोनिया गैस से दो बेहोश, कई बीमार

पटना / पटना सिटी: खाजेकलां के सुदर्शन पथ में नाथ कोल्ड स्टोरेज के गैस सिलिंडर में बुधवार की शाम रिसाव होने से आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गयी. इस पर काबू पाने के लिए गया स्टोरेज का कर्मचारी दरभंगा के बहेड़ी निवासी बलवीर वहीं पर बेहोश होकर गिर गया. साथ ही स्टोरेज के गेट […]

पटना / पटना सिटी: खाजेकलां के सुदर्शन पथ में नाथ कोल्ड स्टोरेज के गैस सिलिंडर में बुधवार की शाम रिसाव होने से आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गयी. इस पर काबू पाने के लिए गया स्टोरेज का कर्मचारी दरभंगा के बहेड़ी निवासी बलवीर वहीं पर बेहोश होकर गिर गया. साथ ही स्टोरेज के गेट पर गाड़ी पर सोया टेंपोचालक भी बेहोश हो गया.

दोनों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि जिस समय घटना हुई, उस समय कोल्ड स्टोरेज में पांच मजदूर सोने की तैयारी में थे. आसपास घनी आबादी है और वहां भी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे.

रिसाव होने के कुछ देर बाद ही अमोनिया गैस आसपास के करीब दो सौ मीटर के दायरे में तुरंत ही फैल गयी और लोगों को सांस, पेट में दर्द और खांसी की शिकायत होने लगी. अचानक हुई घटना के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले, तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. आसपास के घर वालों ने कोल्ड स्टोरेज से कुछ दूरी बना ली. दूसरी ओर, घटना होने के बाद कोल्ड स्टोरेज को बंद कर कर्मचारी वहां से फरार हो गये. गैस रिसाव पर काबू पाने के लिए फायरब्रिगेड की गाड़ी को बुला लिया गया था. देर रात तक अमोनिया गैस रिसाव को पानी की बौछार से दबाने का प्रयास किया जा रहा था.

आलू का होता है भंडारण
कोल्ड स्टोरेज में आलू व प्याज का भंडारण किया जाता है. यह रज्जू साह का है. इसके मैनेजर राघवेंद्र है. कोल्ड स्टोरेज संचालकों के अनुसार, सिलिंडर की मेन लाइन में लिकेज से रिसाव हुआ था. घटना नौ बज कर 45 मिनट के आसपास हुई है. इस समय आसपास के घरों में लोग अपने काम को निबटा कर सोने की तैयारी में थे. अगर यह घटना एक घंटे बाद यानी 10 बज कर 45 मिनट पर भी होती, तो अधिकतर लोग सो चुके होते और बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था. टेंपोचालक गेट के पास ही सोया था, जिसके कारण उसे गैस के रिसाव की जानकारी नहीं मिली और वह भी बेहोश हो गया.

ठंडक के लिए उपयोग
कोल्ड स्टोरेज के अंदर ठंडक पैदा करने के लिए अमोनिया गैस रखी जाती है, ताकि समय-समय पर अंदर का वातावरण ठंडा बना रहे. अगर ठंडक नहीं रहेगी, तो आलू-प्याज ज्यादा दिन तक ठीक नहीं रह सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें