इसके बाद लाश को ईंट भट्ठे के किनारे फेंक दिया गया. हत्या की जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. घटना के करीब 12 घंटे के बाद एएसपी मनोज कुमार तिवारी और बेलछी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में करने की कोशिश की. आक्रोशित ग्रामीण आरोपित मुखिया और उसके समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. एएसपी द्वारा भरोसा दिये जाने के बाद शव को घटनास्थल से पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया.
Advertisement
बियर की बोतल से सिर पर किया प्रहार, किसान की हत्या
बाढ़: बेलछी थाना के कोरारी गांव में मुखिया और उसके समर्थकों ने बाजार से खरीदारी कर लौट रहे भाथा गांव निवासी 48 वर्षीय किसान गेनहारी यादव की बियर के बोतल से सिर पर मार-मार कर हत्या कर दी . इसके बाद लाश को ईंट भट्ठे के किनारे फेंक दिया गया. हत्या की जानकारी होते ही […]
बाढ़: बेलछी थाना के कोरारी गांव में मुखिया और उसके समर्थकों ने बाजार से खरीदारी कर लौट रहे भाथा गांव निवासी 48 वर्षीय किसान गेनहारी यादव की बियर के बोतल से सिर पर मार-मार कर हत्या कर दी .
जानकारी के अनुसार भाथा गांव निवासी गेनहारी यादव और उसका पुत्र शिशुपाल राय कोरारी बाजार में पूजा का सामान लेने आये थे. शिशुपाल राय ने बताया कि वापसी के क्रम में उसे और पिता को कोरारी के मुखिया शैलेंद्र कुमार और उसके तीन भाइयों सहित छह लोगों ने पकड़ लिया और पिता को घसीट कर ले गये और उसे हाथ -पैर बांध कर खंधा की तरफ फेंक दिया. घर नहीं लौटने पर परिजन व ग्रामीण खोजबीन करते घटनास्थल पर पहुंचे और रस्सी को खोल कर उसे बंधनमुक्त कराया. फिर गेनहारी यादव का शव कुछ दूरी पर ग्रामीणों को मिला. शिशुपाल राय के अनुसार आरोपितों ने बियर की बोतल से उसके पिता के सिर पर मार-मार कर हत्या कर दी और ईंट से प्रहार कर कुचलने की कोशिश की .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement