अब खर्च होनेवाली राशि की जुगाड़ का इंतजार हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइ ओवर के निर्माण में होनेवाले खर्च की राशि का इंतजार पुल निर्माण निगम कर रहा है. राशि मिलने के बाद निर्माण संबंधित कोई निर्णय लिया जा सकता है. करबिगहिया के समीप फ्लाइ ओवर बनने से लोग मीठापुर फ्लाइ ओवर से चिरैयाटांड पुल होते हुए पूरब दिशा की ओर पुरानी बाइपास की ओर बढ़ जायेंगे. वही विपरीत दिशा में फ्लाइ ओवर का उपयोग कर वे पश्चिम दिशा में आर.ब्लॉक की ओर जाने में सहूलियत होगी. करबिगहिया के पास लगनेवाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी. लोगों को मीठापुर बस स्टैंड भी जाना आसान होगा.
Advertisement
मीठापुर फ्लाइ ओवर को करबिगहिया से जोड़ने की तैयारी, 110 करोड़ रुपया होगा खर्च
पटना: करबिगहिया के समीप लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नया फ्लाइ ओवर बनाने की जरूरत महसूस होने के बाद उसकी तैयारी की जा रही है. फ्लाइ ओवर के निर्माण के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने उसका डीपीआर तैयार किया है. फ्लाइ ओवर के निर्माण में लगभग 110 करोड़ खर्च अनुमानित […]
पटना: करबिगहिया के समीप लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नया फ्लाइ ओवर बनाने की जरूरत महसूस होने के बाद उसकी तैयारी की जा रही है. फ्लाइ ओवर के निर्माण के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने उसका डीपीआर तैयार किया है. फ्लाइ ओवर के निर्माण में लगभग 110 करोड़ खर्च अनुमानित है.
दो लेन का बनेगा फ्लाइ ओवर
पुल निर्माण निगम द्वारा प्रारंभिक परियोजना प्रतिवेदन (पीपीआर) बना कर पथ निर्माण विभाग को भेजा गया था. विभाग से सहमति मिलने के बाद डीपीआर तैयार किया गया है. करबिगहिया के समीप मीठापुर व चिरैयाटांड़ के बीच दो लेन का फ्लाइ ओवर बनेगा. कुल एक हजार मीटर का दोनों लेन होगा. इसके अतिरिक्त मीठापुर फ्लाइ ओवर के पूरब छोर के समीप गोलंबर बनेगा. चिरैयाटांड़ पुल की तरफ से आनेवाले लोगों को बायीं तरफ से मीठापुर बस स्टैंड की ओर जाने में सहूलियत होगी. फ्लाइओवर के निर्माण पर होनेवाले खर्च के लिए पथ निर्माण विभाग का इंतजार हो रहा रहा है.
दिसंबर तक एग्जिबिशन रोड फ्लाइ ओवर
राजधानी के लोगों को जाम से मुक्ति दिसंबर के बाद से मिल सकती है. दिसंबर में एग्जिबिशन रोड में बनने वाले फ्लाइ ओवर तैयार होने की उम्मीद है. गांधी मैदान के समीप राम गुलाम चौक से बनने वाले फ्लाइ ओवर को चिरैयाटांड़ फ्लाइओवर से जोड़ने की तैयारी है. इससे पहले बेली रोड में बनने वाला फ्लाइ ओवर जुलाई के अंत तक चालू होने की संभावना है. फ्लाइ ओवर का निर्माण पूरा होने से राजाबाजार, जगदेव पथ, आशियाना मोड़ के पास लगनेवाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी. फ्लाइ ओवर के नीचे पार्किग की व्यवस्था होने से वाहन पार्किग के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.
करबिगहिया में लगेगा ओवर हेड बंच केबल
पटना . पिछले एक सप्ताह से करबिगहिया इलाके में प्रतिदिन दो-तीन स्थानों पर बिजली का तार टूट रहा था, जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना होने के साथ साथ घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहती थी. इससे आमलोग काफी परेशान थे. इस परेशानी को देखते कंकड़बाग कार्यपालक अभियंता ने ओवर हेड बंच केबल लगाने का निर्णय लिया है. सोमवार से कार्य भी शुरू कर दिया गया है. करबिगहिया क्षेत्र के एक किलोमीटर में ओवर हेड केबल लगाया जायेगा,जो दो से तीन दिनों में पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement