साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन डीएम व एसपी के साथ मिल कर डेढ़ माह के अंदर कब्जाधारियों को हटाने का काम करें. खंडपीठ ने कहा कि अब कब्जा खाली कराने के खिलाफ कोर्ट में दायर कोई भी याचिका की सुनवाई नहीं होगी. अदालत उस मामले में कोई स्टे आदेश नहीं जारी करेगा. कोर्ट ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय सहित डीएम व एसपी अवैध कब्जा को खाली कराने के संबंध में कोर्ट को रिपोर्ट पेश करें.
Advertisement
पीयू परिसर से डेढ़ माह में कब्जा हटाएं : कोर्ट
पटना: पटना हाइकोर्ट ने पटना विश्वविद्यालय परिसर में कब्जाधारियों को डेढ़ माह के अंदर हटाने का निर्देश दिया है. मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी व न्यायाधीश सुधीर सिंह के खंडपीठ ने सोमवार को एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए निदेश दिया कि पटना विश्वविद्यालय सभी कब्जाधारियों को 48 घंटे के अंदर खाली करने के […]
पटना: पटना हाइकोर्ट ने पटना विश्वविद्यालय परिसर में कब्जाधारियों को डेढ़ माह के अंदर हटाने का निर्देश दिया है. मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी व न्यायाधीश सुधीर सिंह के खंडपीठ ने सोमवार को एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए निदेश दिया कि पटना विश्वविद्यालय सभी कब्जाधारियों को 48 घंटे के अंदर खाली करने के संबंध में नोटिस भेजें.
जनहित याचिका में याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि पटना विश्व विद्यालय परिसर में अधिकतर बिल्डिंग पर अवैध लोगों का कब्जा है. हाइकोर्ट ने पाया कि 274 जगहों पर अवैध कब्जा है. दरभंगा हाउस कैंपस, पटना कॉलेज कैंपस, सैदपुर हॉस्टल, लॉ कॉलेज, मगध महिला कॉलेज सहित अन्य जगहों पर छात्र, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी अवैध कब्जा किये हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement