पटना: बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में महासचिव पद का विवाद अभी नहीं सुलझा है. इस मुद्दे पर आवाज उठाना टूरिज्म कमेटी के चेयरमैन दिलजीत खन्ना को महंगा पड़ा. सोमवार को चैंबर की बैठक से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बैलेट पेपर में त्रुटि को लेकर सोमवार को चैंबर अध्यक्ष ने आपातकालीन बैठक बुलायी थी.
श्री खन्ना ने बताया कि मैंने कहा कि बैलेट पेपर में त्रुटि के सुधार के साथ महासचिव पद के विवाद पर भी विचार हो. एकेपी सिन्हा की उम्मीदवारी त्रुटिपूर्ण है, इसे रद्द किया जाना चाहिए. इस पर कुछ देर अध्यक्ष मौन रहे और अन्य सदस्य हंगामा करने लगे. इसी बीच अध्यक्ष ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुङो बैठक से बाहर निकलने को कहा.
टूरिज्म कमेटी के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा : बैठक से निकाले जाने के बाद श्री खन्ना ने टूरिज्म कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि सम्मानित सदस्य के साथ इस तरह का अपमानित कर बाहर निकलना चिंताजनक है.