पटना कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया, बिहार चैप्टर राज्य के चिकित्सकों के साथ संयुक्त अभियान चला कर हृदय रोग के प्रति जागरूकता अभियान चलायेगा. जानकारी सीएसआइ बिहार चैप्टर के अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार और सचिव डॉ बीबी भारती ने कहीं. उन्होंने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण हृदय रोगियों की मौत हो जाती है.
अगर ग्रामीण क्षेत्र में हृदय रोग के प्रति लोगों को जागरूक कर सामान्य जांच की जाये, तो हृदय रोगियों की पहचान होगी. डॉ भारती ने कहा कि राज्य के प्रमुख हृदय रोग संस्थान और अस्पतालों के साथ मिल कर कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में बिहार को मजबूत करने की योजना बनी है. इसके लिए सेमिनार के माध्यम से चिकित्सकों को भी नयी तकनीक से अवगत कराया जायेगा. मौके पर एम्स पटना के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव कुमार व डॉ के.के.वरुण समेत कई डॉक्टर मौजूद थे.