पालीगंज: खिरी मोड़ थाना क्षेत्र के मुगिंला गांव के पइन से दो मासूम बच्चों के शव शुक्रवार को बरामद किये गये. दोनों बच्चों के शव मिलने की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. लोगों की भीड़ पइन पर जुट गयी. जानकारी के मुताबिक मुगिंला गांव के अकलू बिंद का तीन वर्षीय पुत्र अंटी व पांच वर्षीय पोता बबलू गुरुवार शाम से ही खेलने घर से बाहर गया था. शाम होने के बाद भी जब दोनों घर नहीं लौटे , तो परिजन उसे ढूंढने निकल पड़े. ढूंढ़ने के बाद भी जब वे नहीं मिले, तो ग्रामीणों ने शक पर पइन में जाल डाला. दूर तक खोजा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
शुक्रवार की सुबह शौच के लिए गये ग्रामीणों की नजर पइन में दोनों के शवों पर पड़ी. इसकी सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंची अकलू बिंद की 15 वर्षीया पुत्री लालसा ने पइन में शवों को देख कर कूद पड़ी और दोनों शवों को बाहर निकाला. शवों के निकलते ही घर वाले दहाड़ मार रोने लगे , जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना खिरी मोड़ थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष विभूति भूषण ने दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की. तब ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग की. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी.
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मिथिलेश कुमार व एसडीओ विकास कुमार जायसवाल को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बाद में एसडीओ के आश्वासन पर कि मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत नियमों के अनुरूप 20 हजार रुपये मृतकों के परिजनों को दिये जायेंगे. तब ग्रामीण शांत हुए. एसडीपीओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि मामला हत्या का लगता है, प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.