10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए मंत्री-विधायकों ने सीएम राहत कोष में दिया दान

संवाददाता, पटनाभूकंप पीडि़तों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने का सिलसिला जारी है. कई मंत्री, विधायक, विधान पार्षद समेत अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया. सभी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर उन्हें चेक सौंपा. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा […]

संवाददाता, पटनाभूकंप पीडि़तों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने का सिलसिला जारी है. कई मंत्री, विधायक, विधान पार्षद समेत अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया. सभी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर उन्हें चेक सौंपा. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि बिहार में संवेदनशीलता की कोई कमी नहीं है. यहां के लोग दूसरों की पीड़ा को बांटते हैं. दुख दर्द के समय साथ रहते हैं. कोसी त्रासदी व अन्य प्राकृतिक आपदाओं के समय बिहार के लोगों ने अपनी संवेदनशीलता को प्रदर्शित किया और पीडि़तों के सहायतार्थ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री फिर से सभी से अपील की है कि मुख्यमंत्री राहत कोष में दिल खोल कर दान करें. रविवार को उत्पाद व निबंधन मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने 2.11 लाख, स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने 1.51 लाख, विधान पार्षद विजय कुमार मिश्रा ने 1.40 लाख, हुलास पांडेय ने 1.41 लाख, राज्य सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा ने 1.25 लाख, विधान पार्षद उदय कांत चौधरी ने 1.11 लाख, विधायक सुनील पांडेय ने एक लाख, जय नगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह ने 1.01 लाख, बिहार प्रशासनिक सेवा अधिकारी वाइफ संघ की ओर से शशि भारती ने 51 हजार और गुरु सहाय देवशरण मेमोरियल कॉलेज हरनौत के प्रतिनिधिगण ने 11 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा. मुख्यमंत्री ने सभी चेकों को अपने सचिव व मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रभारी अधिकारी को सौंप दिया है. इस मौके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद ललन सर्राफ, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल बरोलिया, पवन यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें