नि:शुल्क शिविर का किया गया आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के बीआईटी पटना स्तिथ कैंपस में शनिवार को डॉ बी आर अम्बेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, पटना दूारा एक मुफ्त डेंटल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया. अस्तपाल के सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यकर्म के तहत एक 15 सदस्य टीम ने सीयूएसबी कैंपस में डेंटल चेकअप कैम्प लगाया जिसमें डॉ निशांत, डॉ स्वाति प्रिया, डॉ माधुरी कुमारी, डॉआयुषी शेखर, डॉ सतीश कुमार सिंघ, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ प्रज्ञा प्रकृति, डॉ कुमार ज्योति, डॉ खुश्बू, डॉ मोहम्मद इमरान, डॉ इति प्रज्ञा, डॉ स्तुति कुमारी, डॉ मोहम्मद एहतशामुल हक, डॉ मोहम्मद आलम अंसारी एवं डॉ स्वाति राय शामिल थे. सीयूएसबी के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया की कैंप की शुरु वात सुबह 10 बजे हुई जी की करीब 1 बजे तक चली. उन्होंने कहा कि कुलसचिव प्रोफेसर मोहम्मद नेहाल के अलावा विवि के प्राध्यापकों, अधिकारीयों, कर्मचारियों और छात्रों ने अपना डेंटल चेकअप करवाया. पीआरओ ने कहा कि डेंटल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने दाँतो की जाँच के पश्चात उचित परामर्श दिया और मुफ्त में दवाइयाँ भी वितरित की. साथ ही साथ आगे उपचार करवाने के लिए इच्छुक लोगों को अस्तपाल इलाज के कुल खर्च पर 50 प्रतिशत छूट भी देगी. पीआरओ ने भी अपने दाँतों का चेकअप करवाया और कहा की शिविर सफल रहा और इसमें करीब 100 लोगों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि सीयूएसबी में इस तरह के लोक-कल्याण से जुडे कार्यकमार्ें का आयोजन नियमति अंतराल पर होता रहता है और इसमें समस्त विवि परिवार बढ-चढ के हिस्सा लेता है.
BREAKING NEWS
सीयूएसबी में हुआ डेंटल चेकअप
नि:शुल्क शिविर का किया गया आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के बीआईटी पटना स्तिथ कैंपस में शनिवार को डॉ बी आर अम्बेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, पटना दूारा एक मुफ्त डेंटल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया. अस्तपाल के सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यकर्म के तहत एक 15 सदस्य टीम ने सीयूएसबी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement