19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा से पीड़ित हर परिवार को सहायता

पटना: भूकंप और आंधी तूफान से पीड़ित परिवारों को राहत और पुनर्वास के लिए सरकार ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने काठमांडू में फंसे बिहार के लोगों को स्वदेश लाने के लिए 32 बसें भेजी गयी हैं. उन्होंने कहा कि भूकंप से पीड़ित […]

पटना: भूकंप और आंधी तूफान से पीड़ित परिवारों को राहत और पुनर्वास के लिए सरकार ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने काठमांडू में फंसे बिहार के लोगों को स्वदेश लाने के लिए 32 बसें भेजी गयी हैं. उन्होंने कहा कि भूकंप से पीड़ित सभी परिवारों को राहत पहुंचाया जायेगा.

उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी व्यक्ति के मारे जाने या क्षति की जानकारी हो तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित जिलाधिकारी को उपलब्ध कराये, ताकि पीड़ित परिवार को सहायता मुहैया करायी जा सके. रक्सौल राहत शिविर का जायजा लेने के लिए रवाना होने के पहले मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि जो भी भूकंप पीड़ित लोग नेपाल से भारत की सीमा में आ रहे हैं, उनके सहायतार्थ राहत शिविर चल रहा है. उनके लिये भोजन, दवा इत्यादि का प्रबंध किया गया है. भूकंप के कारण नेपाल के पोखरा में फंसे बिहार के सौ लोगों को वहां से निकाल कर वापस स्वदेश लाया जा रहा है.

इसके लिए 32 बसें काठमांडू भेजी जा चुकी है, जो देश और बिहार के काठमांडू में फंसे लोगों को यहां से निकाल कर लायेगी. मुख्यमंत्री ने विपदा की इस घड़ी में लोगों को भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आने की अपील की. सरकार ने भूकंप से किसी व्यक्ति की मृत्यु या उन्हें किसी तरह के नुकसान की सूचना मिलने पर सहायता का भरोसा दिलाया है. मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री को रक्सौल में सहायता शिविर को देखने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हेलीकॉप्टर से वहां जाना था, मगर मौसम की खराबी के कारण सड़क मार्ग से रक्सौल जाना पड़ा. मुख्यमंत्री वहां जाकर पीड़ितों के बीच चल रहे राहत कार्यों का मुआयना करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और बिहार के भूकंप पीड़ित लोग जिन्हें सहायता चाहिए, उन्हें इस विपदा की घड़ी में सहायता दी जायेगी.

जरूरतों को देखते हुए फूड पैकेट एवं अन्य राहत सामग्रियां नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में भेजे जा रहे हैं. पानी, टेंट का प्रबंध कर रहे हैं, इसके अलावा अन्य प्रकार के खाद्य पदार्थो को भी भेजेंगे. नीतीश कुमार ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे नेपाल के पीड़ितों के सहायतार्थ आगे आएं, उनकी मदद करें. बिहार में अब तक भूकंप के कारण 58 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल को सौंपा स्मारपत्र
पटना. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिहार में आये चक्रवाती तूफान, आंधी व भूकंप से हुई भारी क्षति को लेकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को स्मारपत्र राज्यपाल को सौंपी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राजभवन जा कर राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र को स्मारपत्र सौंपा. स्मारपत्र में पांच मांग केंद्र सरकार से की गयी है.

प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि कांग्रेस ने चक्रवाती तूफान व भूकंप की त्रसदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने, बिहार को विशेष आर्थिक अनुदान देने, फसलों की बरबादी की भरपायी व किसानों की ऋण माफी करने, मृतक व घायलों की उचित मुआवजा की घोषणा और मौसम विभाग की निष्क्रियता एवं लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश में मौसम विभाग को आधुनिक रूप से तकनीकी व प्रभावी बनाने की मांग की गयी. प्रतिनिधि मंडल में डॉ मदन मोहन झा, रामचंद्र भारती के अलावा पूर्व एमएलसी जगन्नाथ राय, डॉ हरखू झा, एचके वर्मा, सुबोध कुमार, कौकब कादरी, शकीलुरहमान, संजय सिन्हा, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अमिता भूषण, डा अंबुज किशोर झा, श्रीमती सरवत जहां फातमा, डा आशुतोष शर्मा, युवा कांग्रेस नेता रंजीत झा व दौलत इमाम शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें