Advertisement
बिहार में आपदा प्रबंधन तंत्र नाकाम : नंदकिशोर
पटना : बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि राज्य में आपदा प्रबंधन तंत्र नाकाम हो गया है. राज्य सरकार पर उन्होंने राज्य सरकार पर आपदा प्रबंधन तंत्र को मृतप्राय रखने का आरोप लगाया. इसके कारण तूफान प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने में देरी हो रही है. उन्होंने […]
पटना : बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि राज्य में आपदा प्रबंधन तंत्र नाकाम हो गया है. राज्य सरकार पर उन्होंने राज्य सरकार पर आपदा प्रबंधन तंत्र को मृतप्राय रखने का आरोप लगाया. इसके कारण तूफान प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने में देरी हो रही है.
उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान सरकार को आगाह किया था कि अगर आपदा प्रबंधन तंत्र को दरुस्त नहीं किया गया और कुसहा त्रसदी जैसी कोई घटना होती है, तो भारी नुकसान का सामना करना होगा.
तूफान प्रभावित दरभंगा और मधुबनी के दौरे से पटना लौटते वक्त उन्होंने कहा कि बिहार के नौ जिलों में प्राकृतिक आपदा से हुई तबाही के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने राहत का ऐलान कर दिया. केंद्रीय गृहमंत्री के अलावा प्रदेश भाजपा के भी तमाम नेता प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि राज्य सरकार भी सुस्ती का रवैया त्यागे और राजनीति से ऊपर उठकर पीड़ितों को फौरन मदद मुहैया कराये. यादव ने सत्तापक्ष की ओर से हो रही बयानबाजी पर नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति के लिए पूरा वक्त पड़ा है, बेहतर होता इस वक्त सत्तापक्ष बिहार के तूफान प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य पर ध्यान देते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement