Advertisement
अरथी जुलूस निकाल किया विरोध
पटना: टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने हड़ताल के 11वें दिन कारगिल चौक से सरकार का अरथी जुलूस निकाला. शिक्षक सरकार द्वारा वेतनमान की घोषणा नहीं किये जाने, शिक्षक संघों से कोई वार्ता नहीं करने व छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किये जाने का विरोध कर रही थी. संघ के प्रदेश अध्यक्ष मरकडेय पाठक […]
पटना: टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने हड़ताल के 11वें दिन कारगिल चौक से सरकार का अरथी जुलूस निकाला. शिक्षक सरकार द्वारा वेतनमान की घोषणा नहीं किये जाने, शिक्षक संघों से कोई वार्ता नहीं करने व छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किये जाने का विरोध कर रही थी. संघ के प्रदेश अध्यक्ष मरकडेय पाठक ने कहा कि सरकार वार्ता नहीं कर रही हैं. कई दिनों से स्कूलों में पढ़ाई ठप है, सरकार को इसकी कोई चिंता तक नहीं है. अरथी जुलूस के बाद अब संघ द्वारा सोमवार को राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.
आज जुटेंगे पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के तमाम शिक्षक एकजुट होंगे. और आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. इसका निर्णय पटना जिला इकाई की बैठक में लिया गया है. बैठक में वीरेंद्र यादव, संतोष कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे.
संस्कृत शिक्षक देंगे धरना : समग्र संस्कृत सह संस्कृत शिक्षक कल्याण संस्थान की ओर से दो दिवसीय धरना का आयोजन सोमवार को आर ब्लॉक गेट के पास किया जायेगा. इसकी जानकारी संस्थान के अध्यक्ष रामाधार सिंह ने दिया.
मैट्रिक के 94 मूल्यांकन केंद्रों पर दिया गया धरना
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से मैट्रिक के 94 मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों का धरना जारी है. संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व महासचिव केदारनाथ पांडेय ने कहा है कि रविवार को भी राज्य के 94 मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों ने धरना दिया है. उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक सभी सरकारी कार्य के साथ मूल्यांकन कार्य भी बाधित रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement