13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : जिले के स्कूलों में भेजी गयीं 4.51 लाख किताबें

जिले के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पाठ्यक्रम की कुल 4.51 लाख किताबें बांटी गयी हैं.

सबसे अधिक कक्षा पांच से सातवीं के बच्चों को बांटी गयीं किताबें

संवाददाता, पटना

जिले के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पाठ्यक्रम की कुल 4.51 लाख किताबें बांटी गयी हैं. जिले के विभिन्न प्रखंडों में कक्षा एक से आठवीं के बच्चों को हिंदी, उर्दू और अन्य विषयों की किताबें कक्षावार बांटी गयी हैं. जिले के स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं में करीब पांच लाख बच्चे नामांकित हैं. विभाग की ओर से 4.51 लाख नयी किताबें बांटी गयी हैं. इसके अलावा कुछ पुरानी किताबें भी बांटी गयी हैं. सबसे अधिक किताबें कक्षा पांचवीं से सातवीं के बच्चों के बीच करीब 2.5 लाख किताबें बांटी गयी हैं. वहीं सबसे अधिक किताबें दानापुर, धनरुआ, फतुहा, खुसरुपुर, मनेर, नौबतपुर, पालीगंज और पंडारक प्रखंड में 2.67 लाख के करीब किताबें बांटी गयी हैं. इस बार जो पाठ्यपुस्तकें बच्चों को बांटी गयी है, उसका अध्ययन पदाधिकारी भी करेंगे. पाठ्यपुस्तक का अध्ययन डीपीओ, बीइओ और स्कूल के निरीक्षण कार्य में लगाये जाने वाले पदाधिकारी भी कक्षावार पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन करेंगे. स्कूलों में निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी शिक्षकों और बच्चों से पाठ्यक्रम की किताबों से सवाल कर मूल्यांकन करेंगे कि बच्चों की पढ़ाई बेहतर ढंग से हो रही है या नहीं. इसके साथ ही विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए तैयार किये गये प्रोजेक्ट के सहारे क्लास में पढ़ाई हो रही है या नहीं इसकी भी जांच करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें