पटना: आर्थिक अपराध इकाई ने कोलकाता से गिरफ्तार किये गये प्रकाश कुमार राय को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की. प्रकाश कुमार राय से मिल कर फर्जी चेक भुनाने को लेकर फर्जी बैंक चेक भुनाने के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित सन्नी प्रियदर्शी कोलकाता प्रकाश कुमार राय से ही मिलने जाते हुए गिरफ्तार किया गया था.
इसके साथ ही इओयू के द्वारा पूर्व में पुलिस रिमांड पर लिये गये उत्तम कुमार को कोर्ट के आदेश के बाद पुन: जेल भेज दिया. इओयू के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार रिमांड पर अबतक कुल सात अभियुक्तों को लेकर पूछताछ की गयी है. पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने फर्जी बैंक चेक तैयार कर भुनाने को लेकर पूरी जानकारी पुलिस अधिकारियों को उपलब्ध करायी है.
सरकारी खातों को ज्यादा खंगाला
पुलिस सूत्रों के अनुसार फर्जी बैंक चेक तैयार कर सबसे अधिक सरकारी खातों को ही चूना लगाया गया है. निजी एकाउंटों में सेंधमारी करने के पूर्व गिरोह के सदस्य द्वारा उस एकाउंट के खाताधारियों की जानकारी भी जुटायी जाती थी ताकि वो मामले को ज्यादा न खींच सकें. सरकारी खातों में सेंधमारी करने के मामले में गिरोह के सदस्यों का मानना था कि मात्र कागजी कार्रवाई ही होती है, ऐसे में बचने का पर्याप्त मौका मिलेगा.