पटना: राज्य में आइटी के क्षेत्र में नौकरियों की बाढ़ आनेवाली है. केंद्र सरकार प्रदेश के 44 शहर व कसबों में बीपीओ का केंद्र खोलने जा रही है. केंद्रीय संचार और आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को पटना में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि जनसंख्या के आधार पर बिहार में 44 बीपीओ की जगह चिह्न्ति की गयी है.
24 घंटे और तीन शिफ्ट में चलनेवाले इस केंद्र को सभी जिला मुख्यालयों में खोला जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में बीपीओ के लिए बहुत काम है. इंदिरा आवास, मनरेगा और केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाएं ऐसी हैं, जिनका काम बीपीओ को मिलेगा. आइटी मंत्रलय इसके लिए शीघ्र ही टेंडर जारी करने जा रहा है.
मंत्री ने कहा कि इसमें बड़ी कंपनियों ने रुचि दिखायी है. श्री प्रसाद ने कहा कि बीपीओ खुल जाने पर हैदराबाद, बेंगलुरु और महानगरों में आइटी सेक्टर में काम करनेवाले युवकों को अपने घर में काम करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु और चेन्नई दौरे के समय वहां काम कर रहे युवकों ने बिहार में भी आइटी सेक्टर को मजबूत करने का अनुरोध किया था. इसी को देखते हुए मंत्रलय ने यह पॉलिसी बनायी है.
देश भर में इसे लागू किया जाना है, इसके तहत बिहार में 44 बीपीओ खुलने हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए बिजली की खासी जरूरत पड़ेगी. मंत्री ने बताया कि प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक कलस्टर खोलने हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. उनसे जमीन मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि कलस्टर खुल जाने से इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में बिहार में भूचाल आ जायेगा. बड़ी नामी गिरामी कंपनियां इस क्षेत्र में रुचि ले रही हैं. यहां मोबाइल उपकरण, मेडिकल उपकरण, कैमरा आदि का निर्माण संभव हो सकेगा.
आइटी व संचार मंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत कॉल सेंटर की वर्किग बेहतर हुई है. उन्होंने बताया कि अगले महीने किशनगंज और शिवहर जिले में नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क को जोड़ दिया जायेगा. इससे दोनों जिलों के सभी ग्राम पंचायतों में हाई स्पीड इंटरनेट काम करने लगेगा. मई महीने में इसका उद्घाटन किया जायेगा. केंद्र सरकार ने भागलपुर और दरभंगा जिले में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क खोलने का निर्णय लिया है. इसके लिए राज्य सरकार से जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. बक्सर और मुजफ्फरपुर में नेशनल इन्फॉर्मेंशन ट्रेनिंग नाइलेट का केंद्र खोलने जा रही है. मुजफ्फरपुर में एमआइटी परिसर में जमीन मिल गयी है.
बक्सर में प्रक्रिया जारी है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पटना में 18 जगहों पर वाइ फाइ केंद्र खोला जायेगा. पीएमसीएच, एनएमसीएच, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, गांधी मैदान, डाकबंगला चौराहा समेत 18 प्रमुख जगहों को चिह्न्ति किया गया है. बीएसएनएल की बेहतर सेवा के लिए पूरे राज्य में 1150 टावर लगाये जायेंगे. इनमें 70 टावर पटना और इसके आसपास में होंगे. मंत्री ने कहा कि देश में अभी साढ़े 97 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं, जो शीघ्र ही एक सौ करोड़ को पार कर जायेगा.
खत्म हो गया भ्रष्टाचार का शब्द
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार से भ्रष्टाचार शब्द खत्म हो गया है. यूपीए सरकार को कोयला और टू जी घोटाला के नाम से जाना जाता था. यूपीए सरकार द्वारा आवंटित 240 कोल खदानों को सुप्रीम कोर्ट ने रद कर दिया था. इनमें अकेले 20 कोयला खदानों को नीलाम किया गया तो केंद्र की आमदनी दो लाख करोड़ रुपये की हुई. टूजी स्पेक्ट्रम की नीलामी से एक लाख 10 हजार करोड़ की आय हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भय से नीतीश कुमार और लालू प्रसाद विलय करने जा रहे हैं. यह एक प्रकार से वोटों की कुरबानी है.