बाढ़: कोंदी रोड में असामाजिक तत्वों ने सोमवार की देर शाम आपसी विवाद में 35 वर्षीय युवक संजय कुमार सिंह की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग निकले. घटना को लेकर तनाव कायम हो गया है.
जानकारी के अनुसार बेढ़ना गांव निवासी संजय कुमार सिंह बुढ़नीचक गांव से लौट रहा था. इसी दौरान घात लगाये बदमाशों ने कोंदी बस स्टैंड के पास उसे घेर कर मारपीट करने लगे. युवक के जमीन पर गिर जाने के बाद हमलावरों ने चाकू और ईंट से प्रहार कर जख्मी कर दिया. सिर में ज्यादा चोट लगने पर संजय ने मौके पर दम तोड़ दिया. हालांकि, परिजन उसे स्थानीय नर्सिग होम ले गये, पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के पीछे आपसी दुश्मनी की बात सामने आ रही है.
इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बहरहाल इस घटना को लेकर दहशत और तनाव कायम हो गया है. कोंदी रोड में हत्या के बाद दुकानें बंद हो गयीं, पर व्यापारी सहमे नजर आये.