10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद की तारीख बढ़ाने की वजह बताये सरकार : पासवान

संवाददाता, पटना.केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि धान खरीद की तारीख बढ़ाने का केंद्र विचार कर सकती है, लेकिन इसकी वजह राज्य सरकार को बताना होगा. पूरे देश में 31 जनवरी तक धान खरीद की गयी. बिहार में बार-बार तारीख बढ़ा कर 31 मार्च 2015 किया गया. इसके बावजूद निर्धारित लक्ष्य […]

संवाददाता, पटना.केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि धान खरीद की तारीख बढ़ाने का केंद्र विचार कर सकती है, लेकिन इसकी वजह राज्य सरकार को बताना होगा. पूरे देश में 31 जनवरी तक धान खरीद की गयी. बिहार में बार-बार तारीख बढ़ा कर 31 मार्च 2015 किया गया. इसके बावजूद निर्धारित लक्ष्य के अनुसार धान की खरीद नहीं हुई. राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिचौलिये के लिए समय नहीं बढ़ाया जा सकता है. किसानों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिल पाया. किसानों को मजबूरन औने-पौने दाम में धान बेचना पड़ा. लखीसराय के हलसी प्रखंड में 90 हजार क्विंटल धान किसानों का पड़ा रह गया. धान खरीद की तारीख बढ़ाने पर केंद्र ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर कुछ जानकारी मांगी है. राज्य सरकार से जवाब मिलने के बाद निर्णय लिया जा सकता है. राज्य सरकार को कितना धान खरीदा गया, कहां से खरीदा गया, किसानों को कितना भुगतान हुआ, खरीद की गयी धान कहां रखा है आदि की जानकारी उपलब्ध कराना है. महालेखाकार ने पिछले वर्ष में खरीद हुई धान को लेकर आपत्ति व्यक्त किया है. जिसमें राज्य सरकार की लापरवाही के कारण करोड़ों रुपये के धान की क्षति हुई है. ऐसे में राज्य सरकार को उन कारणों को बताना होगा जिसकी वजह से तारीख बढ़ाने की बात कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें