Advertisement
बच न सका कोई : जीरो टॉलरेंस जोन पर पकड़ायीं 1,140 गाड़ियां
हड़ताली मोड़ पर चला अभियान, दो लाख से ज्यादा की वसूली पटना : पटना के पहले ट्रैफिक जीरो टॉलरेंस जोन हड़ताली मोड़ पर शुक्रवार को नजारा ही अलग था. सुबह से ही भारी संख्या में परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारी तैनात थे. दो पहिया-तीन पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों की चेकिंग की जा […]
हड़ताली मोड़ पर चला अभियान, दो लाख से ज्यादा की वसूली
पटना : पटना के पहले ट्रैफिक जीरो टॉलरेंस जोन हड़ताली मोड़ पर शुक्रवार को नजारा ही अलग था. सुबह से ही भारी संख्या में परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारी तैनात थे. दो पहिया-तीन पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.
हाथ में रसीद और डंडा लिए पुलिस व ट्रैफिक नियमों को तोड़नेवालों के बीच बहस भी हुई.
इस क्रम में चाहे पुलिस अधिकारी हो, प्रशासनिक अधिकारी हो, लड़कियां हो या फिर प्रेस के प्रतिनिधि, सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर दंडित किया गया. शुक्रवार को कुल 1140 वाहन मालिकों पर जुर्माना किया गया और जुर्माने की लगभग दो लाख रुपये की राशि खाते में आयी. जीरो टॉलरेंस जोन घोषित करने के बाद पहली बार अभियान की शुरुआत की गयी. डीटीओ दिनेश राय और ट्रैफिक एसपी पीके दास की अगुवाई में अभियान चला, जिसमें भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. इनके साथ ही सार्जेट मेजर अनिल कुमार, एडीटीओ पुरुषोत्तम और जयप्रकाश नारायण के अलावा दो इनफोर्समेंट इंस्पेक्टर भी मौजूद थे.
30 लड़कियों से भी वसूला गया जुर्माना
शहर में स्कूटी चलानेवाली लड़कियां अक्सर बिना हेलमेट के ही दिखायी देती हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होने के बावजूद हेलमेट उनके लिए हाशिये पर होता है और ट्रिपल लोड भी चलती हैं. अभियान में लड़कियों से भी कोई रियायत नहीं की गयी. डीटीओ ने बताया कि 30 से ज्यादा लड़कियां बिना हेलमेट के स्कूटी चलाती पकड़ी गयीं. उनसे जुर्माना वसूला गया. वे अपील करते हैं कि घरों में अभिभावक अपने बच्चों को हेलमेट के बगैर गाड़ियां नहीं चलाने दें. यह उन्हें सुरक्षित भी रखेगा और कार्रवाई से भी बचायेगा.
लेन में चलें ऑटोवाले, नहीं तो होगी कार्रवाई
अभियान का असर था कि इस रोड पर ऑटो कम चल रहे थे और जो चल भी रहे थे वे लेन में सभ्य हो कर चल रहे थे. इसके बाद भी पदाधिकारियों की ओर से सभी ऑटो के कागजात की जांच की गयी. लाइसेंस के साथ फिटनेस और प्रदूषण प्रमाणपत्रों की भी जांच की गयी. डीटीओ दिनेश राय ने बताया कि आज भी ऑटो की पूरी जांच की जायेगी. वहीं ट्रैफिक एसपी पीके दास ने बताया कि ऑटोवाले हर हाल में बायीं ओर ही चलेंगे. यदि उन्होंने ओवर टेकिंग की, तो कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement