Advertisement
प्रिया बरामद, डीएवी के चार शिक्षक हिरासत में
स्कूल से गायब होने के बाद शिक्षकों ने छिपाया था! पूरे 20 दिन बाद डीएवी स्कूल, बीएसइबी की छात्र प्रिया अपने मां-बाप के पास लौट आयी. 17 दिन तक अपने रुतबे और संपर्क का फायदा उठा कर स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने में लगा रहा व पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. प्रभात खबर ने […]
स्कूल से गायब होने के बाद शिक्षकों ने छिपाया था!
पूरे 20 दिन बाद डीएवी स्कूल, बीएसइबी की छात्र प्रिया अपने मां-बाप के पास लौट आयी. 17 दिन तक अपने रुतबे और संपर्क का फायदा उठा कर स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने में लगा रहा व पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. प्रभात खबर ने जब स्कूल की करतूतों का खुलासा किया, सबूतों के साथ यह साबित किया कि स्कूल के प्रिंसिपल व प्रबंधन झूठ बोल रहे हैं, तब पुलिस, प्रशासन हरकत में आये. नतीजा प्रिया लौटी.डीएवी के बंद दरवाजों के पीछे अभी कई और रैकेट चल रहे हैं, जो जांच में सामने आयेंगे.
पटना : डीएवी स्कूल, बीएसइबी की छात्र प्रिया राय गुरुवार की रात 8:45 बजे पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जीआरपी के समीप बरामद कर ली गयी. 20 दिन बाद नाटकीय ढंग से बरामद हुई प्रिया के साथ कोई पकड़ा तो नहीं गया है, लेकिन इस पूरे खेल में स्कूल के चार शिक्षकों की भूमिका संदेह के घेरे में है. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है और उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.
बरामदगी के बाद प्रिया अभी सही घटनाक्रम नहीं बता रही है, लेकिन पुलिस की तरफ से जो बात सामने आयी है, उससे साफ है कि उसके गायब होने के पीछे स्कूल की जालसाजी थी. घटना के दिन उसे लगा था कि 11 वीं में उसके फेल होने का भेद खुल जायेगा. इस भय से वह स्कूल से निकल गयी. बाद में स्कूल के चारों शिक्षकों ने उसे छुपाये रखा. प्रिया को पूछताछ के लिए अभी हिरासत में ही रखा गया है.
गिरफ्तारी के डर से छोड़ा : प्रिया कीबरामदगी के बाद एसएसपी जितेंद्र राणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि लगातार प्रिया की तलाश जारी थी. इस बीच सोर्स से पता चला कि प्रिया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मौजूद है. इस पर तत्काल पुलिस टीम के साथ जंकशन की घेराबंदी की गयी और उसे बरामद किया गया. उसके साथ किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन, एसएसपी का दावा है कि उसे कुछ लोगों ने छिपा कर रखा था, लेकिन जब उन्हें लगा कि अब भेद खुल जायेगा, तो उसे छोड़ दिया गया.
शिक्षकों व किसी खास करीबी ने दे रखी थी शरण
अब तक की छानबीन में पता चला है कि प्रिया को छुपाने में स्कूल के शिक्षकों का ही हाथ था. इस संबंध में उनसे पूछताछ हो रही है. इसके अलावा उसके किसी अपने व्यक्ति के भी हाथ होने की बात सामने आयी है. एसएसपी का कहना है कि शिक्षक, स्कूल सहित अन्य जिसकी भी भूमिका सामने आयेगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. स्कूल में नामांकन के रैकेट और फर्जीवाड़े की भी जांच हो रही है.
प्रिया के बैग से बरामद हुए अखबार की कटिंग व कपड़े
प्रिया के पास से एक बैग मिला है. बैग में उसके कुछ पुराने कपड़े, मोबाइल फोन और 28 फरवरी से अखबार में लगातार छप रही खबर की कटिंग भी बरामद हुई है. इतने दिनों में उसके साथ क्या हुआ, कैसे हुआ, अभी वह नहीं बता रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ की जा रही है. सारी बातें जल्द सामने आ जायेंगी.
शिक्षकों के झांसे से डर कर भागी
एसएसपी ने बताया कि 11वीं में फेल होने पर प्रिया को स्कूल के चार शिक्षकों ने झांसा दिया कि उसका 12वीं में नामांकन हो जायेगा, 62000 लगेंगे. 28 फरवरी को जब वह पिता के साथ स्कूल में पहुंची, तो उससे और अधिक रुपये मांगे गये. यह भी पता चला कि अभी 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं आया है. प्रिया ने शिक्षकों के झांसे में आकर घरवालों से फेल होने की बात छुपायी थी. भेद खुलने के भय से वह स्कूल से निकल गयी.
आज होगी मेडिकल जांच
पुलिस शुक्रवार को प्रिया की मेडिकल जांच करायेगी. उसके बयान दर्ज किये जायेंगे. एसएसपी ने बताया कि शिक्षकों से पूछताछ हो रही है. इसका अनुसंधान होना है कि वह इतने दिनों कहां कहां छुपी हुई थी? कौन छिपाये हुए था? घटना की मूल वजह क्या थी? किसने फेसबुक एकाउंट डिलीट कर दिया था और किसने धमकी दी थी? पुलिस इन सभी बिंदुओं पर अनुसंधान करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement