संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर शुक्रवार को दरबार लगा और सीएम ने लोगों से मुलाकात की व समस्याएं सुनीं. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आये सैकड़ों सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं व लोगों ने नीतीश कुमार को चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. आदर्श मध्य विद्यालय लहराबाद पीरो-दो की बिमला कुमारी ने शिकायत की है कि बाल दीदी के रूप में पिछले दस सालों से वह कार्यरत थी. दो साल से सेवा बंद कर दिया गया है. उन्होंने अनुरोध किया कि अब किसी दूसरे पद पर उनका समायोजन किया जाये. वहीं, जदयू के जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार झा ने जिला परिषद् समस्तीपुर के द्वारा पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए मेधा अंक निर्धारण में गड़बड़ी की गयी है. इसके कारण 67.16 प्रतिशत अंक को नीचे कर कम अंक वाले व्यक्ति का नियोजन किया गया. मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है. अहिंसा यात्रा प्रबंधन समिति के कमल दुगड़ ने सीएम से मांग की कि आचार्य माहश्रमण बिहार आ रहे हैं उन्हें राजकीय अतिथि का दर्जा दिया जाये. मुजफ्फरपुर के किसान मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री से मांग की कि लीची उत्पादक किसानों को थाइलैंड प्रशिक्षण के लिए भेजा जाये, ताकि उन्हें लीची उत्पादन संबंधित बेहतर ज्ञान प्राप्त हो सके. वहीं बिहार राज्य अनुबंध चिकित्सक संघ के सचिव डॉ रामानुज सिंह ने भी सीएम से मुलाकात की और सीएम ने कार्रवाई का निर्देश दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के चहंुमुखी विकास में बिहार की जनता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें. राज्य में अमन, चैन, पारस्परिक सौहार्द्र, आपसी भाइचारा व प्रेम का वातावरण बनाये रखें.
BREAKING NEWS
मुख्यमंत्री आवास पर लगा दरबार, सुनी लोगों की समस्याएं
संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर शुक्रवार को दरबार लगा और सीएम ने लोगों से मुलाकात की व समस्याएं सुनीं. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आये सैकड़ों सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं व लोगों ने नीतीश कुमार को चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. आदर्श मध्य विद्यालय लहराबाद पीरो-दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement