पटना: पिछले दो दिनों से लोग गरमी से परेशान थे. शुक्रवार की रात मौसम ने करवट बदली और कहीं तेज, तो कहीं धीमी बारिश हुई. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान में अभी दो दिनों तक कोई बदलाव नहीं आयेगा, लेकिन दो दिन बाद राहत मिलने की संभावना है. मॉनसून के 20 अगस्त को लौटने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.1 व न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
शुक्रवार की दोपहर तक अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में हुई वृद्धि के कारण लोगों को ज्यादा तेज धूप महसूस हो रही थी. न्यूनतम व अधिकतम तापमान के बीच मात्र छह डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया था. इस कारण रात में ऊमस बढ़गयी थी. हालांकि, देर रात बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली.
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 30 प्रतिशत हिस्सों में बरसात होती रहेगी. वहीं राजधानी में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में तेजी से बन रहे दबाव के कारण दो दिन बाद फिर एक बार मॉनसून लौटने की संभावना है, जिसके बाद बिहार के सभी हिस्सों में ठीक-ठाक बरसात होगी.