10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला दिवस पर कार्यक्रम

संवाददाता.पटनाअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में ‘महिला सशक्तिकरण ‘ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण ने की. अपने संबोधन में उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का आहवान किया. महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष और मुख्य प्रवक्ता वीणा कर्ण ने बताया […]

संवाददाता.पटनाअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में ‘महिला सशक्तिकरण ‘ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण ने की. अपने संबोधन में उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का आहवान किया. महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष और मुख्य प्रवक्ता वीणा कर्ण ने बताया कि संगोष्ठी में अमिता भूषण ने कहा कि समाज में दोहरे चरित्र के लोग महिलाओं के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं. ऐसे लोगों से मुकाबला के लिए महिला सशक्तिकरण जरूरी है. मुख्य अतिथि के रूप में डा पदमाशा झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को सबसे अधिक अधिकार दिया और उन्हें सशक्त बनाया. संगोष्ठी को प्रो वीणा कर्ण,जयंती झा, मोनी देवी पासवान,डा मालती यादव, प्रतिमा कुमारी दास आदि महिलाओं ने भी संबोधित किया.जदयू कार्यालय में भी मना महिला दिवससंवाददाता.पटनाप्रदेश जदयू कार्यालय में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. प्रदेश महिला जदयू की अध्यक्ष डा हरपाल कौर और उपाध्यक्ष राजकुमारी विभू की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने इस दिन को महिलाओं के लिए ऐतिहासिक करार दिया. उपाध्यक्ष राजकुमारी विभू ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष की संज्ञा दी गयी. उन्होनंे कहा कि नीतीश कुमार ने पंचायतों में , शिक्षक नियुक्ति में पचास प्रतिशत का आरक्षण दिया. इसके साथ ही उन्होंने कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें