संवाददाता, पटना होली में अवैध शराब बेचे जाने की सूचना बुधवार को कई जगहों से मिली. फुलवारीशरीफ की कुरकुरी पंचायत में जहां तीन हजार लीटर तैयार महुआ शराब पकड़ी गयी, वही गर्दनीबाग में बोरी में छुपा कर पाउच शराब बेचने की सूचना मिली. गर्दनीबाग में वैसे दो लोगों को प्रशासनिक जांच टीम ने पकड़ा है. इसके साथ ही लोगों से 24 घंटे सूचना देने के लिए कहा गया है. सदर एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि एक विशेष टीम लगातार इसकी निगरानी कर रही है. सूचना मिली है कि होली के दिन भी शराब दुकानदार आगे का शटर गिरा कर पीछे से शराब की बिक्री करते हैं. इस बार अगजा और होली के दिन भी रेड होगी और उन सभी दुकानों के लाइसेंस रद किये जायेंगे. जो पीछे से शराब की बिक्री करते पकड़े जायेंगे. कैंप कोर्ट में 266 ने भरा बांड : बुधवार को पटना सदर अनुमंडल में कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया. सदर एसडीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैंप कोर्ट में कुल 266 लोगों ने बांड भरा. इस तरह कुल पांच दिन चले कैंप कोर्ट में लगभग 300 से ज्यादा लोगों ने बांड पेपर भरा.
BREAKING NEWS
बोरी में रख बेची जा रही थी शराब
संवाददाता, पटना होली में अवैध शराब बेचे जाने की सूचना बुधवार को कई जगहों से मिली. फुलवारीशरीफ की कुरकुरी पंचायत में जहां तीन हजार लीटर तैयार महुआ शराब पकड़ी गयी, वही गर्दनीबाग में बोरी में छुपा कर पाउच शराब बेचने की सूचना मिली. गर्दनीबाग में वैसे दो लोगों को प्रशासनिक जांच टीम ने पकड़ा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement