10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फायर ब्रिगेड में ज्वाइन करने आये नौ अभ्यर्थी निकले फर्जी

पटना/ दानापुर: फायरब्रिगेड में ज्वाइन करने आये थे. फर्जी कागजात का सहारा लिया. हस्ताक्षर में भी धांधली की. लेकिन, योगदान देने के समय हस्ताक्षर में अंतर पाया गया और पोल खुल गयी. कुल नौ चयनित सिपाही अभ्यर्थी फर्जी पाये गये. उन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला है कि लिखित परीक्षा […]

पटना/ दानापुर: फायरब्रिगेड में ज्वाइन करने आये थे. फर्जी कागजात का सहारा लिया. हस्ताक्षर में भी धांधली की. लेकिन, योगदान देने के समय हस्ताक्षर में अंतर पाया गया और पोल खुल गयी. कुल नौ चयनित सिपाही अभ्यर्थी फर्जी पाये गये. उन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में पता चला है कि लिखित परीक्षा और दौड़ में इन अभ्यर्थियों की जगह पर दूसरे शामिल हुए थे. लेकिन, हस्ताक्षर मिलान में इनके फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हो गया. जांच के बाद उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज किया और जेल भेज दिया गया.

रूपसपुर थाने की आइएएस कॉलोनी में सांईं तारा कॉम्प्लेक्स में अगिAशामक विभाग का कार्यालय है. मंगलवार की दोपहर यहां सिपाही पद पर योगदान देने की प्रक्रिया चल रही थी. इस दौरान नौ फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया. इस संबंध में दारोगा विकास कुमार ने नौ फर्जी अभ्यर्थियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. प्राथमिकी में विकास ने बताया कि अवर चयन कर्मचारी आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग की प्रक्रिया चल रही थी. इस दौरान नौ अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर जांच में सही नहीं पाये गये. कागजात भी जांच में सही नहीं पाये गये. इसके बाद सभी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया़
सभी नौ फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार, भेजे गये जेल
1. गौतम कुमार, पिता उमेश पासवान, हसमपुर, राजगीर, नालंदा
2. बबलू कुमार, पिता मदन प्रसाद, पतुआना, बिहारशरीफ, नालंदा
3.रामाधीन कुमार, पिता शिव बालक राम, देवधा, दीपनगर, नालंदा
4.लाल बिहारी कुमार, पिता भिखारी सिंह, दुलारपुर, देवकुंड, औरंगाबाद
5.ओमप्रकाश सिंह, पिता उमेश सिंह, पईयां, सोनहन, कैमूर
6. दिनेश कुमार, पिता विष्णुदेव राम, कोपरिया, सहरसा
7.मिंटू कुमार, पिता भवेश प्रसाद ठाकुर, जैतीपुर, शिवनारायणपुर, भागलपुर
8. रविराज, पिता उपेंद्र यादव, वासदेवपुर, हवेली खड़गपुर, मुंगेर
9. राजीव कुमार, पिता विभीषण मंडल, खगड़िया, बरियारपुर, मुंगेर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें