Advertisement
एक स्कूल ने खोल रखें हैं कई कैंपस
पटना: एक ही कैंपस में पूरा स्कूल चले. क्लास वन से लेकर सभी कक्षाओं की पढ़ाई एक ही जगह पर हो. स्कूल की एक ही एसेंबली लगे. एक ही कैंपस में स्कूल की तमाम एक्टिविटी हो, लेकिन पटना के कई स्कूल सीबीएसइ के नियम को फॉलो नहीं करते हैं. एक ही स्कूल कई एरिया में […]
पटना: एक ही कैंपस में पूरा स्कूल चले. क्लास वन से लेकर सभी कक्षाओं की पढ़ाई एक ही जगह पर हो. स्कूल की एक ही एसेंबली लगे. एक ही कैंपस में स्कूल की तमाम एक्टिविटी हो, लेकिन पटना के कई स्कूल सीबीएसइ के नियम को फॉलो नहीं करते हैं. एक ही स्कूल कई एरिया में नजर आते हैं. स्कूल से इन्क्वायरी करने पर पता चलता है कि बच्चों को सुविधा के लिए स्कूल एरिया वाइज खोला जाता है. स्कूल तो खुल जाते हैं, लेकिन इसकी जानकारी बोर्ड को नहीं दी जाती है. ऐसे में बोर्ड के पास मौजूद स्कूल के डिटेल्स में सिर्फ एक ही एड्रेस है.
बोर्ड को पूरी जानकारी नहीं
सीबीएसइ की नजर में पटना में चार डीएवी हैं. सभी डीएवी को सीबीएसइ ने मान्यता दी है,लेकिन हकीकत में पटना में लगभग 12 डीएवी चल रहे हैं. अलग अलग एरिया में डीएवी के अलग-अलग ब्रांच हैं. कुछ ऐसा ही हाल आरपीएस स्कूलों का है. आरपीएस के अलग-अलग स्कूल अलग-अलग एरिया में चल रहे हैं. सीबीएसइ की एफिलिएशन लिस्ट में हर स्कूल के एक ब्रांच का पूरा एड्रेस है. बाकी की जानकारी बोर्ड के पास नहीं है.
मान्यता पर भी खतरा
जिन स्कूलों के एक से अधिक कैंपस हैं. अगर उन स्कूलों ने इसकी जानकारी बोर्ड को नहीं दी है,तो ऐसे में उन स्कूलों की मान्यता पर खतरा हो सकता है. नये सेशन में सीबीएसइ स्कूलों की रेंडमली जांच करायेगी. जांच में उन स्कूलों पर ध्यान दिया जायेगा, जिनके अलग-अलग ब्रांच कई एरिया में चल रहे हैं. किराये के मकान में चल रहे इन स्कूलों के ब्रांच में इन्फ्रास्ट्रर की जांच होगी. सीबीएसइ की माने तो सुरक्षा की दृष्टि से बोर्ड ने एक कैंपस में पूरा स्कूल चलाने का कनसेप्ट शुरू किया था. हाल में पेशावर की घटना को ध्यान में रख कर इसको लेकर सीबीएसइ सतर्क है. बोर्ड अब उन्हीं स्कूलों को मान्यता देगा जिनके पास एक कैंपस होगा. सीबीएसइ ने लिस्ट तैयार करनी शुरू कर दी है जिनके पास एक से अधिक कैंपस हैं. एफिलिएशन का नियम बोर्ड की वेबसाइट पर है. एफिलिएशन बाई लॉज में सीबीएसइ ने इसे स्पष्ट कर दिया है. बोर्ड ने निर्देश जारी कर कहा है कि नियम का पालन कई स्कूल नहीं कर रहे हैं. कई शहरों में ऐसे स्कूलों की संख्या काफी है, जिनके पास एक नहीं कई कैंपस हैं और जानकारी बोर्ड के पास नहीं हैं.
बोर्ड की नजर इन स्कूलों पर
सीबीएसइ अब उन स्कूल की रेंडमली जांच लगातार करवायेगा. सीबीएसइ के अनुसार हाइस्कूल खोलने के लिए 2 एकड़ जमीन होनी चाहिए. विद्यार्थी की सुविधा के अनुसार तमाम फैसिलिटी हो. प्लस टू स्कूलों के पास 3 से 4 एकड़ जमीन का कैंपस होना चाहिए. कैंपस किसी स्कूल के पास नहीं हैं,तो स्कूलों को संभल कर रहने की जरूरत है.
इनको मिल सकता है प्रोविजनल एफिलिएशन
जो स्कूल सीबीएसइ के एफिलिएशन बाइ लॉज कैंपस एरिया के नियम को फॉलो नहीं करते हैं, उन स्कूलों की जांच के बाद सीबीएसइ प्रोविजनल एफिलिएशन दे सकता है. सीबीएसइ की जानकारी के अनुसार प्रोविजनल एफिलिएशन 3 साल से 5 साल के बीच हो सकता है. बोर्ड पर निर्भर करेगा कि स्कूल को बाइ लॉज का पूरी तरह से पालन करने के लिए कितने सालों का प्रोविजनल एफिलिएशन दिया जायेगा.
डीपीएस ने दी जानकारी
पटना में दिल्ली पब्लिक स्कूल के दो ब्रांच चल रहे हैं. एक जूनियर लेवल और दूसरा सीनियर लेवल ब्रांच है. डीपीएस ने जूनियर और सीनियर ब्रांच की जानकारी सीबीएसइ को दी है. सीबीएसइ ने दोनों स्कूलों को एफिलिएशन नंबर दिया है. जानकारी के अनुसार दोनों स्कूल में इन्फ्रास्ट्रक्चर अलग-अलग हैं. हर एक्टिविटी अलग-अलग होती है.
आमतौर पर एक स्कूल का एक ही कैंपस होना चाहिए. जूनियर से सीनियर तक सभी क्लासेज एक ही कैंपस में होना चाहिए. यदि कोई स्कूल अलग ब्रांच खोलता है,तो इसकी जानकारी सीबीएसइ को देनी होगी. सीबीएसइ की पूरी जांच के बाद ही ब्रांच खोला जा सकता है.
राजीव रंजन सिन्हा, सिटी को-ऑडिनेटर,सीबीएसइ
इन स्कूलों की शाखाएं
डीएवी : डीएवी के लगभग 10 कैंपस शहर में हैं. इनमें डीएवी बीएसइबी, डीएवी दानापुर, डीएवी खगौल, डीएवी कंकड़बाग बोर्ड से एफिलिएटेड हैं. बांकी जिस एरिया में डीएवी हैं. वे इन स्कूलों के अलग-अलग ब्रांच हैं.
आरपीएस : शहर में पांच कैंपस
पहला – आरपीएस रेजिडेंसियल हाइस्कूल, आरपीएस मोड़
दूसरा – आरपीएस गल्र्स हाइस्कूल, खगौल रोड
तीसरा – आरपीएस हाइस्कूल, पहाड़ी
चौथा – आरपीएस स्कूल,एसके पुरी,बसावन पार्क
पांचवा – आरपीएस स्कूल,कंकड़बाग
सेंट करेंस हाइस्कूल : छह कैंपस
पहला – सेंट करेंस हाइस्कूल,खगौल रोड
एसके पुरी नॉर्थ और साउथ में स्कूल के पांच कैंपस हैं.
रेडियेंट इंटरनेशनल – तीन ब्रांच चलते हैं
पहला – रेडियेंट इंटरनेशनल हाई स्कूल, खगौल रोड
दूसरा – रेडियेंट इंटरनेशनल जूनियर स्कूल पाटलिपुत्र और इंद्रपुरी में. यहां नर्सरी,एलकेजी और यूकेजी के क्लास होते हैं.
सेंट डॉमिनिक सोवियोज हाइस्कूल – तीन ब्रांच
पहला – सेंट डॉमिनिक सोवियोज,दीघा
दूसरा और तीसरा- यमुना अपार्टमेंट,बोरिंग रोड
रजा इंटरनेशनल हाइस्कूल – चार ब्रांच
पहला – अनिसाबाद
दूसरा और तीसरा – अशोक राजपथ
चौथा – गर्दनीबाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement