यह शिकायत संस्थान में पढ़नेवाली नर्सिग छात्र व काम करनेवाली नर्सो का हैं. उनके मुताबिक परिसर के सुरक्षा कर्मचारी भी उसी बाइकर्स से बात करते हैं, जो हमलोगों को परेशान करते हैं. ऐसे में हम कॉलेज व हॉस्टल से नहीं निकल पा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार को परिसर में एक छात्रा के साथ कुछ लफंगों ने छेड़छाड़ भी की है.
Advertisement
आइजीआइएमएस: सर, लफंगे हमारा रास्ता रोकते हैं
पटना: सर, लफंगे हमारा रास्ता रोकते हैं और गंदी-गंदी बातें कहते हैं, जब हम इसकी शिकायत संस्थान प्रशासन या अपने प्राचार्य को करते हैं, तो वह हमारी बातों को अनसुना कर देते हैं. हम क्या करें. हम लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. मंगलवार को हम शाम में जब परिसर से बाहर निकल रहे […]
पटना: सर, लफंगे हमारा रास्ता रोकते हैं और गंदी-गंदी बातें कहते हैं, जब हम इसकी शिकायत संस्थान प्रशासन या अपने प्राचार्य को करते हैं, तो वह हमारी बातों को अनसुना कर देते हैं. हम क्या करें. हम लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. मंगलवार को हम शाम में जब परिसर से बाहर निकल रहे थे, तो बाइक पर सवार दो लड़कों ने गंदी-गंदी बातें कही और भाग खड़े हुए. इस तरह की समस्या से रोजाना सामना करना पड़ता है.
इन कारणों से बढ़ी यह परेशानी : पूर्व के निदेशक डॉ अरुण कुमार ने एजी कॉलोनी से आइजीआइएमएस में घुसने का रास्ता बंद करा दिया था, जिसके कारण उस इलाके के लोगों ने हंगामा भी किया, लेकिन रास्ता रोकने के बाद परिसर में बाहरी लोगों का आना-जाना बंद हो गया और परिसर सुरक्षित भी हुआ. लेकिन, नये निदेशक के कार्यकाल में बंद किये गये रास्ते को हमेशा के लिए खोल दिया गया है.
इतना ही नहीं पिछले पांच दिनों से परिसर में बने ब्वॉय हॉस्टल के पीछे की दीवार भी तोड़ दिया गया है. जहां से बाहरी लड़के आकर परिसर में पढ़ाई या काम करनेवाली चिकित्सक व नर्सो को छेड़ते हैं.
हम आज दिल्ली जा रहे हैं, लेकिन दीवार टूटने की खबर मेरे पास आयी है. हमने एमएस को एफआइआर करने को कहा था, जो हो गया है. जहां तक छात्राओं से छेड़छाड़ की बात है इसको लेकर अभी कोई जानकारी मेरे पास नहीं आयी है. लेकिन, बहुत जल्द दीवार को बनाया जायेगा और एजी कॉलोनी से आनेवाला रास्ता को बंद किया जायेगा.
डॉ एनआर विश्वास, निदेशक, आइजीआइएमएस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement