सुबह करीब साढ़े 11 बजे प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर दंडाधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में निगम सिटी अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, प्रबंधक अमित कुमार, सफाई निरीक्षक अली रहमान व नुरुल अमीन, पुलिस केंद्र से आये जवान व श्रमिकों के साथ जेसीबी मशीन लेकर थाना की गश्ती दल अभियान चलाने को पहुंची.
Advertisement
झोंपड़ी उजाड़ने पहुंचे निगमकर्मियों व अधिकारियों का विरोध फूटा गुस्सा, किया हंगामा
पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 54 में सैदपुर नाला के पास बनायी गयी झोंपड़ियों को हटाने के लिए मंगलवार को पहुंची टीम को तनातनी व विरोध का सामना करना पड़ा. आशियाना बचाने को लेकर हंगामा पर उतरे लोगों द्वारा चार दिनों की मोहलत लिखित तौर पर टीम को दिये जाने के बाद […]
पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 54 में सैदपुर नाला के पास बनायी गयी झोंपड़ियों को हटाने के लिए मंगलवार को पहुंची टीम को तनातनी व विरोध का सामना करना पड़ा. आशियाना बचाने को लेकर हंगामा पर उतरे लोगों द्वारा चार दिनों की मोहलत लिखित तौर पर टीम को दिये जाने के बाद टीम चेतावनी देकर लौट गयी.
चालीस झोंपड़ियों को है हटाना
टीम को देखते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने झोंपड़ियों से बाहर निकल कर हंगामा शुरू कर दिया. टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि सैदपुर नाला के सड़क निर्माण में पीतांबरा मंदिर कॉलोनी के पास बाधक बनीं लगभग 40 झोंपड़ियों को हटाने के लिए अभियान चलना था. टीम को देखते ही लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. इसी दरम्यान पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, तो विरोध व हंगामा कर रहे लोगों के तेवर नम्र पड़े. इसके बाद होली तक मोहलत देने की मांग टीम से की जाने लगी. टीम में शामिल अधिकारियों ने बाद में उच्चधिकारियों से बात करते हुए लिखित भरोसा के बाद चार दिनों की मोहलत दी. इसमें कहा गया है कि इस अवधि में वे खुद हट जायेंगे. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर निर्धारित मोहलत में नहीं हटे, तो जबरन हटाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement