संवाददाता,पटनाहड़ताली अनुबंध चिकित्सक व प्रधान सचिव की वार्ता सोमवार को विफल रही. इस कारण चिकित्सकों ने हड़ताल को जारी रखने का एलान किया है. शनिवार की देर रात से चिकित्सक हड़ताल पर हैं. हालांकि सोमवार को पीएमसीएच समेत शहरी अस्पतालों में इसका असर नहीं दिखा. सुबह में ओपीडी समय से खुले,लेकिन अनुबंध पर बहाल चिकित्सक काम पर नहीं आये. राज्य अनुबंध चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ अमिताभ ने कहा कि 38 जिलों में कार्यरत 1645 अनुबंध चिकित्सक और 350 अनुबंध डेंटल चिकित्सक हड़ताल पर हैं. जब तक सरकार सभी अनुबंध चिकित्सकों को अध्यादेश के माध्यम से स्थायीकरण नहीं कर देती है. हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रधान सचिव ने हमारी बातों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का वादा किया. सरकार का निर्णय आने तक हड़ताल जारी रहेगी. डॉ अमिताभ ने बताया कि हमारी मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक कमेटी बनायी गयी है, जिसमें संयुक्त सचिव रैंक के अधिकारियों को रखा गया है. इस चार सदस्यीय कमेटी को 24 घंटे में रिपोर्ट प्रधान सचिव को देना है कि अनुबंध पर बहाल चिकित्सकों को किस तरह से नियमित किया जा सकता है. दूसरी ओर भासा के बाद सोमवार को आयुष चिकित्सकों ने भी हड़ताल को जायज कहा है और हड़ताल का नैतिक समर्थन किया है.
BREAKING NEWS
प्रधान सचिव से वार्ता विफल, हड़ताल पर रहेंगे अनुबंध डॉक्टर
संवाददाता,पटनाहड़ताली अनुबंध चिकित्सक व प्रधान सचिव की वार्ता सोमवार को विफल रही. इस कारण चिकित्सकों ने हड़ताल को जारी रखने का एलान किया है. शनिवार की देर रात से चिकित्सक हड़ताल पर हैं. हालांकि सोमवार को पीएमसीएच समेत शहरी अस्पतालों में इसका असर नहीं दिखा. सुबह में ओपीडी समय से खुले,लेकिन अनुबंध पर बहाल चिकित्सक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement