हर साल की तरह इस साल भी समूह ‘क’, ‘ख’ व ‘ग’ के तमाम कर्मियों को निर्धारित फॉर्मेट में भर कर अपनी संपत्ति की विवरणी जिला स्थापना शाखा के पास जमा करानी है. इसके लिए डीएम अभय कुमार सिंह ने 10 जनवरी को ही आदेश जारी किया. इसके तहत 26 हजार कर्मियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया, लेकिन शनिवार तक सिर्फ 75 फीसदी यानी करीब 20 हजार कर्मियों की ही संपत्ति विवरणी जमा हो सकी है. अब तक शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई कर्मियों ने सूची उपलब्ध नहीं करायी है. सभी कर्मियों को 20 फरवरी तक अपने कार्यालय प्रधान को जबकि कार्यालयों को 28 फरवरी तक स्थापना शाखा को सूची सौंपने का निर्देश दिया है.
Advertisement
छह हजार कर्मियों को नहीं मिलेगा फरवरी का वेतन
पटना: पटना कलेक्ट्रेट से जुड़े करीब छह हजार कर्मियों के फरवरी माह के वेतन पर संकट मंडरा रहा है. इसकी वजह है कि कर्मियों ने आदेश के 42 दिन बाद भी संपत्ति की विवरणी जमा नहीं करायी है. 28 फरवरी तक अगर चल-अचल संपत्ति की विवरणी निर्धारित फॉर्मेट में एनआइसी शाखा में जमा नहीं हुई, […]
पटना: पटना कलेक्ट्रेट से जुड़े करीब छह हजार कर्मियों के फरवरी माह के वेतन पर संकट मंडरा रहा है. इसकी वजह है कि कर्मियों ने आदेश के 42 दिन बाद भी संपत्ति की विवरणी जमा नहीं करायी है. 28 फरवरी तक अगर चल-अचल संपत्ति की विवरणी निर्धारित फॉर्मेट में एनआइसी शाखा में जमा नहीं हुई, तो वे फरवरी का वेतन नहीं निकाल सकेंगे. विवरणी नहीं जमा करने वाले सभी कर्मियों की सूची बना कर जिला कोषागार को भेजने की तैयारी चल रही है.
स्कैनिंग कर 15 मार्च तक होगा अपलोड : स्थापना शाखा को मिलने वाले तमाम कर्मियों की चल-अचल संपत्ति की विवरणी जिला एनआइसी शाखा को उपलब्ध करायी जा रही है. इस विवरणी को स्कैन कर उसे सीडी में डालने का काम भी लगातार चल रहा है. बनायी गयी सीडी को बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन कार्यालय को भेजा जायेगा, जहां से वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. वेबसाइट का लिंक पटना जिला के आधिकारिक वेबसाइट से भी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement