कोर कमेटी की बैठक में भाजपा लेगी अंतिम निर्णय संवाददाता, पटना भाजपा के 99 प्रतिशत विधायक जीतन राम मांझी को समर्थन देने के पक्ष में हैं. बुधवार को देर रात तक पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के सरकारी आवास पर चली भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायकों ने पार्टी को मांझी के पक्ष में खड़े होने की बात कही है. विधायकों की राय जानने के बाद अंतिम फैसला दिल्ली में लिया जायेगा. बैठक से थोड़ी देर के लिए बाहर निकले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा और प्रेम रंजन पटेल ने बताया कि सभी विधायकों और विधान पार्षदों से सूबे की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर राय ली गयी. प्राय: सभी विधायकों ने भाजपा को जीतन राम मांझी के पक्ष में खड़े होने की सलाह दी. बैठक के पहले दौर में बारी-बारी से विधायकों की राय ली गयी. बैठक में बिहार भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, विस में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव, संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, सांसद डॉ सीपी ठाकुर और विधानसभा उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने एक-एक विधायकों से उनकी राय पूछी. विधायकों की रायशुमारी के बाद भोजनावकाश के बाद कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें पार्टी अपने निर्णय की घोषणा करेगी.
BREAKING NEWS
भाजपा विधायक मांझी के पक्ष में /(डाक के लिए)
कोर कमेटी की बैठक में भाजपा लेगी अंतिम निर्णय संवाददाता, पटना भाजपा के 99 प्रतिशत विधायक जीतन राम मांझी को समर्थन देने के पक्ष में हैं. बुधवार को देर रात तक पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के सरकारी आवास पर चली भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायकों ने पार्टी को मांझी के पक्ष में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement