22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किस्मत अच्छी हो, तो टल जाता है खतरा

पटना: किस्मत अच्छी हो, तो सारे खतरे टल जाते हैं और उनका बाल बांका तक नहीं होता है. यहां तक कि बगल से मौत भी आसानी से निकल जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ मंगलवार को शहर में. पहली घटना हुई राजवंशी नगर के निकट, तो दूसरा हादसा ललित भवन के निकट हुआ. दोनों ही […]

पटना: किस्मत अच्छी हो, तो सारे खतरे टल जाते हैं और उनका बाल बांका तक नहीं होता है. यहां तक कि बगल से मौत भी आसानी से निकल जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ मंगलवार को शहर में. पहली घटना हुई राजवंशी नगर के निकट, तो दूसरा हादसा ललित भवन के निकट हुआ. दोनों ही हादसों में यात्री की जान बच गयी.
बाल-बाल बचे महिला व बच्चे : शास्त्री नगर थाने के राजवंशी नगर इलाके में एक झोंपड़ीनुमा बंद दुकान से कार टकरा गयी. कार (बीआर 01 ए एक्स 9361) में पति-पत्नी व बच्चे सवार थे. सूत्रों के अनुसार गाड़ी को काफी क्षति पहुंची है, लेकिन सभी सवारों को कुछ नहीं हुआ. कार इतनी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गयी कि वह चलने लायक नहीं रही. महिला व बच्चे को रिक्शा से घर जाना पड़ा.
ललित भवन के समीप का मामला : दूसरी घटना ललित भवन के पास हुई.

दानापुर की ओर से आ रही कार अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर व पोल से टकराते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना सोमवार की रात की है. इस दौरान कार में दुजरा निवासी कार चालक अशोक प्रसाद को मामूली चोट लगी. कार की स्थिति देखकर नहीं कहा जा सकता था कि कुछ भी अनहोनी हो सकती थी. सचिवालय थाने की पुलिस ने कार जब्त कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें