10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार व इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे

विकास की राजनीति कर रहे दलों को भूखे व भूमिहीनों की कोई फिक्र नहीं : दीपांकर कुरसी बचाने के लिए इस डाल से उस डाल पर उछल रहे नीतीश-लालू : सलीम गरीबों पर चलाया जा रहा बुलडोजर पटना : बिजली, पानी, बेघरों को जमीन व बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के साथ-साथ इंसाफ मंच और भाकपा […]

विकास की राजनीति कर रहे दलों को भूखे व भूमिहीनों की कोई फिक्र नहीं : दीपांकर
कुरसी बचाने के लिए इस डाल से उस डाल पर उछल रहे नीतीश-लालू : सलीम
गरीबों पर चलाया जा रहा बुलडोजर
पटना : बिजली, पानी, बेघरों को जमीन व बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के साथ-साथ इंसाफ मंच और भाकपा माले इंसाफ की लड़ाई लड़ेगा. ये बातें रविवार को भाकपा माले के राष्ट्रीय सचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कही. वे गर्दनीबाग गेट-वे पब्लिक लाइब्रेरी मैदान में इंसाफ मंच के पहले स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आज सिर्फ विकास की राजनीति की चर्चा सभी दलों के नेता कर रहें है. राजनीतिज्ञों को भूखों की फिक्र नहीं हैं. भूमिहीनों को छत मुहैया कराने की कोई चर्चा नहीं कर रहा. देश और सूबे में अमन-चैन कायम करने की किसी को फिक्र नहीं.
इसके लिए इंसाफ मंच और भाकपा माले बड़ी लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि लालू जी ने सामाजिक न्याय का नारा दिया और नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास का. इनके नारे का क्या हुआ? बथानी और मियांपुर नरसंहार के आरोपी बरी हो गये. क्या सरकार की जिम्मेवारी नहीं थी पीड़ितों को न्याय दिलाने की? उन्होंने कहा कि संविधान में सामाजिक -आर्थिक इंसाफ की बात कही गयी है, किंतु देश व राज्य की सरकारें हकमारी कर रही है. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र में राजीव गांधी के बाद नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का अवसर मिला. दोनों सरकारों ने मुट्ठी भर पूंजीपतियों के लिए आर्थिक नीतियां बदलने का काम किया. विदेशी कंपनियों के लिए देश के दरवाजे खोल दिये गये.
अमेरिका के इशारे पर यह सब काम किया जा रहा है. गरीबों पर बुलडोजर चलाया जा रहा. माले व इंसाफ मंच अमेरिका परस्त आर्थिक नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी. उत्तर प्रदेश रिहाई मंच के अध्यक्ष मो सलीम ने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने भी अकलीयत को धोखा दिया. दोनों इंसाफ के लिए कभी नहीं लड़ेंगे. दोनों अपनी-अपनी कुरसी बचाने के लिए इस डाल-से-उस डाल पर उछलते रहेंगे.
इंसाफ मंच लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई लड़ेगा. गंगा-यमुना तहजीब में यकीन करनेवाले इस लड़ाई में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आइबी को साजिश करनेवाली एजेंसी बनायी है, जबकि एनआइए उसे लागू करनेवाली एजेंसी बनी हुई है. सम्मेलन को माले के राज्य सचिव कुणाल, इफ्तार आलम, अनवर हुसैन, जावेद बेग, मो सुहैल, जाकिर हुसैन, वसी अहमद, मो नयाज अहमद, मो उमरदराज, जावेद अहमद, समर ट्राल्वी, राशिद हुसैन चौधरी, सूरज कुमार सिंह और नइमुद्दीन अंसारी आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें