संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पुलों की ठेकेदारी में कमीशन लेने की बात स्वीकारी है. इससे यह साबित हो गया है कि वह सीएम पद के लायक नहीं हैं. उनमें थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो राज्य हित में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो राज्यपाल को उन्हें बरखास्त करना चाहिए. उन्होंने कहा जब वह इस हद तक गिर गये हैं और उनमें थोड़ी सी भी ग्लानी बची है तो उन्हें हिम्मत कर के उन सभी का नाम भी उजागर करना चाहिए जो उनके साथ इस भ्रष्टाचार में हिस्सेदारी हैं. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिल कर आये हैं उन्हें इस तरीके की ज्ञान की घुट्टी वहीं से पिलायी गयी है. सीधे-सीधे भाजपा पर आरोप लगाते हुए श्याम रजक ने कहा कि राज्य में जो राजनीतिक का परदे के पीछे से खेल खेला जा रहा है उसके पीछे भाजपा की शकुनी चाल है. अब जब खुद उनके मोहरे ने कमीशन लेने की बात स्वीकारी है तो परदे के पीछे से इस अल्पमत सरकार को समर्थन देने वाली भाजपा के नेता खुद बताये कि कब और कितना कमीशन मिला है.
BREAKING NEWS
मांझी मुख्यमंत्री पद के लायक नहीं : श्याम
संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पुलों की ठेकेदारी में कमीशन लेने की बात स्वीकारी है. इससे यह साबित हो गया है कि वह सीएम पद के लायक नहीं हैं. उनमें थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो राज्य हित में उन्हें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement