31 मार्च तक मिलेगा यह छूट वाला कनेक्शन संवाददाता, पटना इंडेन के बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस ने भी बीपीएल कनेक्शन की शुरुआत कर दी है. उपभोक्ताओं को ऐसे कनेक्शन पर 1,600 रुपये की छूट मिलेगी. बीपीएल परिवारों को यह छूटवाला नया कनेक्शन 31 मार्च तक मिलेगा. एजेंसी में आवेदन के साथ बीपीएल कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी. इसके बाद एजेंसी इसे ब्लॉक में जांच के लिए भेजेगी. जांच में सही पाये जाने पर एजेंसी कंपनी के पास कनेक्शन जारी करने के लिए अनुरोध करेगी. कंपनी से अनुमति मिलते ही नया कनेक्शन जारी कर दिया जायेगा. बीपीएल परिवारों को 31 मार्च तक सिंगल सिलिंडर का कनेक्शन 800 रुपये में मिलेगा. यह कनेक्शन सभी गैस एजेंसियों में मिलेगा. दूसरे सिलिंडर के लिए लगेगी सिक्यूरिटी डिपोजिट : यही नहीं, अगर किसी बीपीएल परिवार को दूसरा सिलिंडर चाहिए, तो इसके लिए उसे पूरा सिक्यूरिटी डिपोजिट यानी 1450 रुपये देना होगा. यह देना होगा : बीपीएल कार्ड धारकों को कार्ड की फोटो कॉपी, केवाइसी फॉर्म के साथ तीन पासपोर्ट फोटो देना होगा. नये कनेक्शन में ब्लूबुक 50 रुपये, पाइप 170, प्रशासनिक शुल्क 50 रुपये, चूल्हा नहीं लेने पर 250 रुपये हॉट प्लेट इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा.
BREAKING NEWS
एचपी बीपीएल परिवारों को देगा आठ सौ में सिंगल सिलिंडर का कनेक्शन-सं
31 मार्च तक मिलेगा यह छूट वाला कनेक्शन संवाददाता, पटना इंडेन के बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस ने भी बीपीएल कनेक्शन की शुरुआत कर दी है. उपभोक्ताओं को ऐसे कनेक्शन पर 1,600 रुपये की छूट मिलेगी. बीपीएल परिवारों को यह छूटवाला नया कनेक्शन 31 मार्च तक मिलेगा. एजेंसी में आवेदन के साथ बीपीएल कार्ड की फोटोकॉपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement