23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली बिल लेने दरवाजे पर जायेगा मोबाइल कैश वैन

पटना : शहर के बिजली उपभोक्ताओं को अब बिल जमा करने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने पेसू के पांच प्रमंडलों में मोबाइल कैश वैन की सुविधा देने का निर्णय लिया है. साथ ही 11 नयी जगहों पर एनी टाइम पेमेंट (एटीपी) मशीन लगाने और 10 नये […]

पटना : शहर के बिजली उपभोक्ताओं को अब बिल जमा करने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने पेसू के पांच प्रमंडलों में मोबाइल कैश वैन की सुविधा देने का निर्णय लिया है.

साथ ही 11 नयी जगहों पर एनी टाइम पेमेंट (एटीपी) मशीन लगाने और 10 नये कलेक्शन सेंटर खोलने की योजना भी बनायी गयी है. मोबाइल कैश वैन मुहल्लों तक जायेंगे. फिलहाल 10 में से पांच प्रमंडलों के लगभग दो लाख उपभोक्ताओं को यह सुविधा मिल सकेगी.

यह वैन जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा व अग्निशमक यंत्र से लैस रहेगा. इसमें ड्राइवर के साथ ही दो हथियारबंद सुरक्षा गार्ड भी रहेंगे. संबंधित कार्यपालक अभियंता सुविधा के मुताबिक इसका रूट चार्ट निर्धारित करेंगे. महीने में कम-से-कम 26 दिन इसकी सेवा ली जायेगी. बिल जमा कराने पर कंप्यूटराइज्ड रसीद मिलेगी. इसकी कार्यावधि सुबह नौ से शाम पांच बजे तक होगी. अधिकारियों के मुताबिक, 17 मई को टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही जून से इसे चालू कर दिया जायेगा.

* एटीपी मशीन से भी होगा लाभ
अधिकारियों ने बताया कि एटीपी मशीन बिल जमा कराने का काफी आसान माध्यम है. फिलहाल सभी 10 प्रमंडलों में एक-एक एटीपी मशीन लगी है. 11 नयी एटीपी मशीनें लगने से उपभोक्ताओं को काफी सुविधा मिलेगी. अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त एटीपी मशीन के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया चल रही है. पांच से 10 दिनों में उसको चालू करा लिया जायेगा.

* पेसू के पांच प्रमंडलों में होगी यह सुविधा
* राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र, न्यू कैपिटल, डाकबंगला

– 11 नयी जगहों पर एटीपी मशीनें
* गुलजारबाग प्रमंडल के गायघाट ग्रिड परिसर
* पटना सिटी प्रमंडल के कटरा पावर सब स्टेशन व मंगल तालाब पावर सब स्टेशन
* कंकड़बाग प्रमंडल के अशोक नगर पावर सब स्टेशन व ट्रांसपोर्ट नगर पावर सब स्टेशन
* गर्दनीबाग प्रमंडल के बेऊर पावर सब स्टेशन
* न्यू कैपिटल प्रमंडल के विद्युत भवन व बोर्ड कॉलोनी पावर सब स्टेशन
* डाकबंगला प्रमंडल के साहित्य सम्मेलन पावर सब स्टेशन
* पाटलिपुत्र प्रमंडल के पाटलिपुत्र पावर सब स्टेशन
* दानापुर प्रमंडल के दीघा न्यू पावर सब स्टेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें