– अक्षत सेवा सदन में लगा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर संवाददाता, पटना समाज की एक बड़ी आबादी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है. ऐसे में चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना बेहद सराहनीय बात है. अगर सभी चिकित्सक अपने क्लिनिक में ऐसे ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करे, तो लोग गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक होंगे और गंभीर बीमारियों का जांच व इलाज मुफ्त में हो पायेगा. उक्त बातें बुधवार को अक्षत सेवा सदन में आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए मंत्री श्याम रजक ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिये सरकार प्रयास कर रही है और इसमें बहुत हद तक सफलता भी मिली है. ऐसे में बस अब निजी व सरकारी अस्पतालों में होने वाले जांच को और बेहतर किया जाये, ताकि मरीजों को किसी भी कारण से राज्य से बाहर इलाज के नाम पर नहीं जाना पड़े. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में 800 लोगों का इलाज किया गया. उन्होंने बताया कि अस्पताल के नये भवन का उद्घाटन भी शिविर के साथ हो गया है. अब अक्षत सेवा सदन 75 बेड का अस्पताल हो गया है,जहां हड्डी के अलावा गंभीर रोगों का इलाज होगा.
BREAKING NEWS
स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी : श्याम रजक
– अक्षत सेवा सदन में लगा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर संवाददाता, पटना समाज की एक बड़ी आबादी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है. ऐसे में चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना बेहद सराहनीय बात है. अगर सभी चिकित्सक अपने क्लिनिक में ऐसे ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करे, तो लोग गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement